AB News

Tata Electronics Fire Accident : TATA ग्रुप के इलेक्‍ट्रॉनिक मैन्‍युफैक्‍चरिंग प्‍लांट में लगी भीषण आग, राहत और बचाव में जुटे कर्मचारी

Tata Electronics Fire Accident

“आज शनिवार की सुबह तमिलनाडु के कृष्णागिरी जिले में होसुर के पास स्थित टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स प्लांट में भीषण आग लगने से इलाके में दहशत फैल गई। मौके पर पहुंची दमकल गाड़ियां आग बुझाने में लगी हैं।”

कृष्णागिरी। तमिलनाडु के कृष्णागिरी जिले में होसुर में TATA Group कंपनी के इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में शनिवार की सुबह भीषण आग लगने की खबर सामने आई है। फैक्ट्री होसुर के पास थिमजेपल्ली पंचायत के अंतर्गत कुथानपल्ली गांव में मौजूद इस फैक्ट्री में आज सुबह आग लगी है।

read more – Encounter between security forces and terrorists in Jammu and Kashmir: जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों और आंतकियों बीच मुठभेड़, 1 पुलिसकर्मी सहित 4 जवान घायल, ऑपरेशन जारी..

बताया जा रहा है कि आग इतनी भीषण है कि पूरी फैक्ट्री काले धुएं से ढक गई। साथ ही, पूरे आसमान में काले धुएं के गुबार छा गए। हादसे की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची है। फिलहाल कर्मचारी आग बुझाने की कोशिश में लगे हुए हैं। भयानक आग को देख इलाके के लोगों में हड़कंप मच गया। वहीं अभी तक आग लगने का कारणों का पता नहीं चल सका है। इस आग में करोड़ों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया।

Tata Electronics Fire Accident

1,500 कर्मचारी थे मौजूद
बता दें कि करीब 500 एकड़ क्षेत्र में फैली इस फैक्ट्री में पांच हजार से ज्यादा लोग काम करते है। मिली जानकारी के मुताबिक टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी की यूनिट-4 में बैंड नाम से मशहूर केमिकल बनाने वाली यूनिट में आज सुबह-सुबह काम के दौरान आग लगी। आग फैलने और धुआं उठने से वहां मौजूद सभी कर्मचारी घबरा गए। जिस समय यह हादसा हुआ उस वक्त फैक्ट्री में लगभग 1,500 कर्मचारी मौजूद थे।

Tata Electronics Fire Accident

फिलहाल सभी कर्मचारी सुरक्षित हैं। वहीं टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड (TEPL) के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए कहा कि तमिलनाडु के होसुर में हमारे प्लांट में आग लगने की दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई है। हमारे आपातकालीन प्रोटोकॉल ने सुनिश्चित किया कि हमारे सभी कर्मचारी सुरक्षित हैं। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है और हम अपने कर्मचारियों और अन्य हितधारकों के हितों की रक्षा के लिए आवश्यक कार्रवाई करेंगे।”

100 से ज्‍यादा पुलिसकर्मी तैनात
वहीं पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, सांस संबंधी समस्‍या से पीड़‍ित तीन कर्मचारियों को उपचार के लिए इलाके के एक प्राइवेट अस्‍पताल ले जाया गया है। जहां उनकी हालत सही बताई जा रही है। 100 से ज्‍यादा पुलिसकर्मियों की एक टोली को यहां तैनात किया गया है और सभी कर्मचारियों को कंपनी परिसर खाली करने का आदेश दिया गया है। iPhone के लिए कई एक्‍सेसरीज के उत्‍पादन में लगी इस कंपनी के कर्मचारियों की संख्‍या 5000 से ज्यादा है। यह कंपनी 500 एकड़ में फैली हुई है।

read more – NIA Raid in Abujhmad : नक्सलवाद के खिलाफ NIA का एक्शन, नक्सल प्रभावित इलाकों में की छापेमारी

Exit mobile version