AB News

‘Tamizhaga Vetri Kazhagam’ launched: एक्टर थलापति विजय की राजनीतिक पार्टी ‘तमिझगा वेत्री कड़गम’ लॉन्च, नाम का मतलब तमिलनाडु विजय पार्टी

‘Tamizhaga Vetri Kazhagam’ launched

चेन्नई। नई लोकसभा चुनाव से पहले एक्टर थलापति विजय ने तमिलनाडु में राजनीतिक पार्टी लॉन्च की है, उन्होंने पार्टी का नाम तमिझगा वेत्री कड़गम रखा है, इसका हिंदी में मतलब तमिलनाडु विजय पार्टी है. माना जा रहा है कि एक्टर विजय 2026 में विधानसभा चुनाव लड़ेंगे, हालांकि एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने लोकसभा चुनाव में उतरने से मना कर दिया, विजय ने कहा कि हम किसी पार्टी को सपोर्ट भी नहीं करेंगे, हमने यह निर्णय पार्टी की एक बैठक के लिए किया है.

आधिकारिक बयान में अभिनेता विजय ने कहा, ‘पार्टी को ईसीआई के साथ पंजीकृत कर दिया गया है. मैं विनम्रतापूर्वक कहना चाहता हूं कि पार्टी की सामान्य परिषद और कार्यकारी समिति ने 2024 के लोकसभा चुनाव में न तो लड़ने का और न ही किसी पार्टी को समर्थन देने का फैसला किया है.’

एक्टर विजय ने एक बयान में कहा कि राजनीति कोई पेशा नहीं, बल्कि पवित्र जनसेवा है. तमिझागा वेत्री कषगम का शाब्दिक अर्थक तमिलनाडु विजय पार्टी है. उनकी इस घोषणा के बाद उनके प्रशंसकों ने जश्न मनाना शुरू कर दिया. कुछ समय से अटकलें लगाई जा रही थीं कि अभिनेता राजनीति में कदम रख सकते हैं. तमिलनाडु में अतीत में कई लोग अभिनय की दुनिया से राजनीति में कदम रख चुके हैं. इनमें सबसे प्रमुख एम.जी. रामचंद्रन और जे. जयललिता हैं.

विजय ने कहा कि उनकी पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेगी और न ही किसी का समर्थन करेगी क्योंकि हाल ही में हुई आम परिषद और कार्यकारी परिषद की बैठकों में ऐसा निर्णय लिया गया है. उन्होंने कहा, मैंने पार्टी के काम को प्रभावित किए बिना उस फिल्म को पूरा करने का फैसला किया है जिसके लिए मैं पहले ही प्रतिबद्ध हूं. विजय का कहना है कि वह जनसेवा की राजनीति में खुद को झोंक देंगे. उन्होंने कहा कि मैं इसे तमिलनाडु के लोगों के प्रति अपना आभार व्यक्त करता हूं.

Exit mobile version