Tamil Nadu Road Accident
तमिलनाडु। तमिलनाडु के मधुरंतकम में चेन्नई-त्रिची नेशनल हाईवे पर बुधवार की रात भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां एक बस और लॉरी की भीषण टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार हुई की बस और लॉरी दोनों में आग लग गई। हादसे में छह लोगो के जिंदा जलने से मौत हो गयी।
वहीं सड़क हादसे में 32 लोग घायल भी हो गए है सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Tamil Nadu Road Accident
खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने बताया कि बापटला जिले के चिन्नागंजम से हैदराबाद जा रही एक बस चिलकलुरिपेट के वरिपालेम डोनका में एक टिपर लॉरी से टकरा गई और बस और लॉरी दोनों में आग लग गई, जिससे छह लोगों की जलकर मौत हो गई।
यह हादसा चेन्नई-त्रिची नेशनल हाइवे पर गुरुवार की सुबह 16 मई को एक बस के ओवरटेक करने की कोशिश करने के दौरान हुआ। ओवरटेक करने के दौरान बस ड्राइवर ने निंयत्रण खो दिया और बस-लॉरी से टकरा गई। घायलों में कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को उपचार के लिए हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है। पुलिस घटना की जाँच में जुटी में हुई है।