AB News

T20 WC Semi Final 2024 : भारत का 10 साल का इन्तजार हुआ खत्म, T20 वर्ल्ड कप के फाइनल में

T20 WC Semi Final 2024

भारत ने इंग्लैंड को हराकर 10 साल बाद टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में जगह बना ली है। भारतीय क्रिकेट टीम ने रोहित शर्मा की कप्तानी में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दूसरे सेमीफाइनल में जोस बटलर की इंग्लैंड को 68 रनों से हराकर फाइनल में जगह बना ली है।

 

भारत 29 जून को रात 8 बजे द. अफ्रीका से भिड़ेगा। तो वही अफ्रीका पहली बार किसी वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचा है। भारत ने अंतिम बार टी-20 वर्ल्ड कप 2014 में खेला था।

T20 WC Semi Final 2024

2022 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल के बाद दोनों टीमों के बीच टी20 में यह पहला मुकाबला है। तब इंग्लैंड ने टीम इंडिया को 10 विकेट से शिकस्त देकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया था और फाइनल जीतकर चैंपियन बना था।

बता दें कि इससे पहले 2022 टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भी भारत और इंग्लैंड की टीमें आमने-सामने थीं। तब इंग्लैंड की टीम ने टीम इंडिया को हराया था।

उस मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 169 रन बनाए थे। वहीं, इंग्लैंड ने इस टारगेट को बिना विकेट गंवाए हासिल कर लिया था। लेकिन इस बार भारतीय टीम ने एकतरफा अंदाज में जीत हासिल करके अपना बदला पूरा किया।

Exit mobile version