AB News

T20 WC Prize Money : विश्व विजेता बनते ही टीम इंडिया पर 125 करोड़ की बारिश, BCCI ने किया ऐलान

T20 WC Prize Money

नई दिल्ली। टीम इंडिया ने टी20 विश्व कप 2024 फाइनल में साउथ अफ्रीका को 7 रन से हराकर इतिहास रचा है। जिसके बाद भारत 17 साल बाद फिर से टी20 चैंपियन बन गया है। इस ऐतिहासिक जीत के लिए बीसीसीआई ने भारतीय टीम पर नोटों की बारिश कर दी है। भारतीय बोर्ड ने 125 करोड़ इनामी राशि का ऐलान किया है। भारत की टी20 में यह दूसरी विश्व कप ट्रॉफी है। इससे पहले महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम ने 2007 में टी20 विश्व कप जीत कर विजेता का ख़िताब अपने नाम किया था।

T20 WC Prize Money

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने ट्वीट करते हुए इस बात की जानकारी दी है। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने ट्वीट में लिखा है- मुझे यह बताने में बेहद खुशी हो रही है कि आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप जीतने पर भारतीय टीम को प्रइज मनी के तौर पर 125 करोड़ रुपए मिलेंगे। भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप में शानदार खेल, प्रतिभा, संकल्प और खेल भावना दिखाया।

T20 WC Prize Money

तो वही विश्व कप में ऐतिहासिक जीत के साथ ही कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास की घोषणा कर दी। वहीं, रविवार को ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने भी सोशल मीडिया पर टी20 क्रिकेट से रिटायरमेंट का एलान कर दिया।

ICC टूर्नामेंट के लगातार पांच फाइनल हारने के बाद टीम इंडिया ने 11 साल बाद ट्रॉफी जीती है। 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी। बल्लेबाजी में एक बार फिर किंग कोहली फाइनल में विराट साबित हुए। उन्होंने 76 रनों की पारी खेलकर टीम को 176 के स्कोर तक पहुंचाया। जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह की गेंदबाजी ने दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी।

 

Exit mobile version