spot_img
Sunday, July 13, 2025

Bigg Boss 13 Fame Shefali Jariwala Passes Away : नहीं रहीं ‘कांटा लगा’ फेम शेफाली जरीवाला, कार्डियक अरेस्ट से हुआ निधन | उम्र...

Bigg Boss 13 Fame Shefali Jariwala Passes Away टीवी और बॉलीवुड इंडस्ट्री में शोक की लहर मुंबई। ‘बिग बॉस 13’ फेम और 'कांटा लगा गर्ल'...

Latest Posts

Syria Civil War : अमेरिका ने की ISIS के ठिकानों पर किया हमला, सीरिया में B-52 बॉम्बर से बरपाया कहर

Syria Civil War

सीरिया में तख्तापलट के बाद हालात बद से बदतर हो गए हैं। खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक अमेरिका ने सीरिया में दर्जनों हवाई हमले कर बम बारी किए हैं। आप को बता दें कि ये हमले उसी दिन किए गए जब इस्लामिक विद्रोहियों ने बशर अल-असद की सत्ता को उखाड़ फेंकते हुए राजधानी दमिश्क पर कब्जा कर लिया।

रविवार 8 दिसम्बर को बशर अल-असद ने परिवार के साथ देश छोड़ दिया और भागकर मॉस्को पहुंचे हैं। इसके साथ ही सीरिया पर पांच दशक से चले आ रहे असद परिवार के शासन का अंत हो गया। अमेरिका ने रविवार को सीरिया के अंदर आईएसआईएस के दर्जनों ठिकानों को निशाना बनाया। अमेरिका इस समय सीरिया को फिर से व्यवस्थित करने की कोशिश में लगा हुआ है।

Syria Civil War

आईएसआईएस के ठिकानों पर बमबारी

अमेरिकी सेना ने हवाई हमलों में आतंकवादी गुट आईएसआईएस के ठिकानों को निशाना बनाया है। आईएसआईएस का सीरिया में गढ़ हुआ करता था। सीरिया में विद्रोहियों का नेतृत्व करने वाले समूह हयात तहरीर अल शाम (HTS) का मुखिया अबू मोहम्मद अल-जुलानी भी आईएसआईएस से जुड़ा था। हालांकि, HTS ने खुद को घोषित तौर पर आईएसआईएस से अलग कर लिया था और इसके खिलाफ अभियान भी चलाया था। हमले में B-52, F-15 और A-10 सहित कई अमेरिकी वायु सेना के विमानों का उपयोग किया गया।

सीरिया में 2011 में शुरू हुआ गृह युद्ध

बता दें, गृह युद्ध 2011 में अरब क्रांति के साथ ही सीरिया में गृह युद्ध की शुरुआत हुई थी। सीरिया के लोगों ने 10 साल से सत्ता में काबिज बशर अल-असद सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिए। इसके बाद ‘फ्री सीरियन आर्मी’ के नाम से एक विद्रोही गुट तैयार हुआ। विद्रोही गुट के बनने के साथ ही सीरिया में गृह युद्ध की शुरुआत हो गई थी। इसमें अमेरिका, रूस, ईरान और सऊदी अरब के शामिल होने के बाद ये संघर्ष और बढ़ता गया।

READ MORE – Sambhal Shahi Jama Masjid Survey Report : संभल शाही जामा मस्जिद “जामा मस्जिद या हरिहर मंदिर” आज पेश की जाएगी सर्वे रिपोर्ट

 

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.