Swiss Para-Arm Wrestling Cup 2025
भारत के पैरा-आर्म रेसलिंग के चमकते सितारे और एशिया के नंबर एक आर्म रेसलर, श्रीमंत झा ने एक बार फिर देश का नाम रोशन किया है। स्विट्जरलैंड में आयोजित एशिया पैरा-आर्म रेसलिंग कप 2025 में उन्होंने +85 किलोग्राम वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल अपने नाम किया। श्रीमंत ने यह ऐतिहासिक जीत पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को समर्पित की।
read more – DHAMTARI NAXAL OPERATION : धमतरी के जंगल में माओवादियों द्वारा डंप किए गए 9 बम बरामद, पुलिस ने की कार्रवाई
यह टूर्नामेंट 25 से 27 अप्रैल तक स्विट्जरलैंड में आयोजित हुआ, जिसमें श्रीमंत ने कोरिया के लुका ड्राकन को हराकर सिल्वर पदक जीता। जीत के बाद श्रीमंत ने कहा, “यह मेरे लिए एक विशेष जीत है। मैं हर एक मैच शहीद जवानों के सम्मान के लिए जीतता हूं। अब मेरा पूरा ध्यान आगामी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट्स पर है और मैं भारत को फिर से गौरवान्वित करने का प्रयास करूंगा।”
श्रीमंत का सफर बेहद प्रेरणादायक रहा है। भिलाई के रहने वाले श्रीमंत झा ने अब तक 54 अंतरराष्ट्रीय पदक अपने नाम किए हैं और वर्तमान में वह दुनिया में तीसरे और एशिया में पहले स्थान पर हैं।
उनकी इस उपलब्धि पर पीपुल्स आर्म रेसलिंग फेडरेशन इंडिया की अध्यक्षा प्रीति झींज्ञानी, छत्तीसगढ़ के आर्म रेसलिंग अध्यक्ष जी सुरेश बाबे, चेयरमैन बृज मोहन सिंह, सचिव श्रीकांत और कृष्ण साहू ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।
read more – MANN KI BAAT : मन की बात में पीएम मोदी का सख्त संदेश, पहलगाम हमले के दोषियों को मिलेगी सख्त सजा