Swine Flu Disease
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में स्वाइन फ्लू के कारण एक 33 वर्षीय महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। इसके अलावा, दो नए स्वाइन फ्लू के मरीजों की पुष्टि की गई है। स्वास्थ्य विभाग ने इस बीमारी के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए अलर्ट जारी कर दिया है।
बता दें कि प्रदेश में स्वाइन फ्लू से अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है। बिलासपुर जिले में यह तीसरी मौत है।
स्वाइन फ्लू के 96 मरीजों की संख्या बढ़ी
दरअलस, बिलासपुर जिले में पिछले कुछ महीनों से बीमारियों का प्रकोप बढ़ता हुआ नजर आ रहा है। मलेरिया और डायरिया के संक्रमण के बाद अब डेंगू और स्वाइन फ्लू भी फैलने लगे हैं। जिले में स्वाइन फ्लू के मरीजों की संख्या अब तक 96 तक पहुंच चुकी है। इसके साथ ही डेंगु के 47 मरीज मिल चुके हैं।
CHHATTISGARH NEWS: छत्तीसगढ़ सरकार का ऐलान; आयुष्मानकार्ड में 10 लाख तक मुफ्त ईलाज
Swine Flu Disease
स्वाइन फ्लू से तीसरी मौत
जानकारी के मुताबिक, बिलासपुर के हेमु नगर की रहने वाली 33 वर्षीय महिला सर्दी, खांसी, और बुखार की शिकायत के साथ एक प्राइवेट अस्पताल में कुछ दिनों से भर्ती थी। डॉक्टरों ने उसे दवाई भी दी, लेकिन उसकी तबियत में कोई सुधार नहीं हुआ। इसके बाद उसे बिलासपुर के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई। जांच में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई थी।