रायपुर, 26 नवंबर। Swadeshi Mela 2025 : बिलासपुर में आयोजित स्वदेशी मेला 2025 के दौरान CMBD एवं भारतीय विपणन विकास केंद्र द्वारा शहर की प्रतिष्ठित संस्था Crown Engineering, Industrial Area Sirgitti (Sector-A, Block-B) को उद्यमिता प्रोत्साहन पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस संस्था के निदेशक अमित श्रीवास ने यह सम्मान प्राप्त किया, जिसे भाजपा के लोकप्रिय नेता एवं रायपुर सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल ने अपने करकमलों से प्रदान किया।
22–23 वर्षों से इलेक्ट्रिकल कंट्रोल पैनल निर्माण में स्थापित पहचान
Crown Engineering पिछले 22–23 सालों से न केवल छत्तीसगढ़, बल्कि पूरे देशभर में इलेक्ट्रिकल कंट्रोल पैनल मैन्युफैक्चरिंग के क्षेत्र में अपनी मजबूत पहचान बना रही है। आधुनिक तकनीक, विश्वसनीयता और गुणवत्तापूर्ण उत्पादों के कारण कंपनी लगातार विकास के नए आयाम छू रही है।
टीमवर्क और परिवार के सहयोग का परिणाम
यह पुरस्कार अमित श्रीवास और उनकी टीम की कड़ी मेहनत का परिणाम है। संस्था इसे अपने लिए गर्व का क्षण मानती है और भविष्य में भी स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने तथा तकनीकी श्रेष्ठता के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रतिबद्ध है।
