Sushasan Tihar 2025
रायपुर। छत्तीसगढ़ में ‘सुशासन तिहार’ का तीसरा चरण आज से शुरू हो गया है, जो 31 मई तक चलेगा। इस अभियान का उद्देश्य है जनता से सीधे जुड़ाव और शासन की योजनाओं की जमीनी हकीकत को समझना।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय इस अभियान के तहत पूरे प्रदेश का दौरा करेंगे और गांव-गांव जाकर सुशासन का संदेश पहुंचाएंगे। इस दौरान वे आम जनता से सीधा संवाद भी करेंगे और उनकी समस्याओं को सुनकर मौके पर ही समाधान के निर्देश देंगे।
प्रत्येक जिले के 8 से 15 ग्राम पंचायतों में मध्य समाधान शिविर लगाए जाएंगे, जहां विभिन्न विभागों के अधिकारी लोगों की शिकायतों और समस्याओं का त्वरित समाधान करेंगे।
इस अभियान के पहले चरण में पूरे छत्तीसगढ़ से लगभग 40 लाख आवेदन प्राप्त हुए थे, जिनमें से सबसे अधिक आवेदन राजधानी रायपुर से आए थे। सरकार का उद्देश्य है कि इस अभियान से जनभागीदारी बढ़े, शासन की पारदर्शिता में इजाफा हो, और लोगों को योजनाओं का सीधा लाभ मिल सके।