AB News

Surguja News : थाईलैंड में अपना जलवा बिखेरेंगी सरगुजा की बेटी शिवानी, मिनी गोल्‍फ एशियन चैंपियनशिप के लिए हुआ चयन

Surguja News

अंबिकापुर। सरगुजा की होनहार मिनी गोल्फ खिलाड़ी शिवानी सोनी का चयन थाईलैंड में 8 से 15 अक्टूबर तक होने वाली एशियन चैंपियनशिप के लिए हुआ है। छत्तीसगढ़ से एकमात्र महिला प्रतिभागी के शामिल होने से परिवार-दोस्तों और साथी खिलाड़ियों के साथ शहर के खेल प्रेमियों में खुशी किम लहर दौड़ गई है।

शिवानी ने बताया कि वह शहर के गांधी स्टेडियम में स्थित बास्केटबॉल मैदान में अभ्यास करती हैं हालांकि वहां प्रैक्टिस के लिए जगह की कमी है। लेकिन और कोई दूसरा विकल्प नहीं है, जहां वे प्रैक्टिस कर सकें। इसके बावजूद, उन्होंने अपनी मेहनत और समर्पण से अपना निजी मैदान तैयार किया और निरंतर अभ्यास करते हुए ऑल इंडिया स्तर पर ‘बेस्ट प्लेयर’ का अवार्ड जीता।

बता दें कि शिवानी इसके पहले चाइना मिनी गोल्फ में वर्ल्ड चैंपियनशिप में प्रतिभागी रही हैं, जहां वीमेंस टीम में शिवानी को 9वां रैंक मिला था। वहीं स्वीडन में हुए मिनी गोल्फ चैंपियनशिप में शिवानी ने 7वां रैंक हासिल किया था।

इसके साथ ही राजस्थान में आयोजित ऑल ओवर इंटर यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप के सिंगल स्ट्रोक इवेंट में उन्होंने गोल्ड मेडल जीता था। शिवानी को ऑल इंडिया बेस्ट प्लेयर अवार्ड, एकलव्य बेस्ट इंटरनेशनल प्लेयर अवार्ड भी मिल चुका है।

READ MORE – CHHATTISGARH ACCIDENT BREAKING : कवर्धा के बाद रायपुर में बड़ी दुर्धटना, पिकअप के अनियंत्रित पलटने से दर्जनभर मजदूर घायल, एक की मौत

Exit mobile version