Surguja News
सरगुजा। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के मैनपाट क्षेत्र में एक अजीब और शर्मनाक घटना सामने आई है। यहां वेदांता स्किल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन द्वारा संचालित सिलाई प्रशिक्षण केंद्र में महिलाओं और लड़कियों के अंडरगारमेंट्स चोरी करने वाला एक युवक CCTV कैमरे में कैद हो गया। इस चोरी की घटना की पुष्टि के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
प्रशिक्षण केंद्र में पिछले दो सालों से लगातार लड़कियों और महिलाओं के अंडरगारमेंट्स चोरी होने की शिकायतें मिल रही थीं। यह सिलाई सेंटर मैनपाट के रोपाखार गांव में स्थित है, जहां हर तीन महीने के बैच में लगभग 45 से 50 महिलाएं और युवतियां सिलाई की ट्रेनिंग लेने आती हैं। उन्हें सेंटर में ही रहने और दैनिक जीवन की अन्य सुविधाएं भी दी जाती हैं। महिलाएं नहाने के बाद अपने कपड़े, खासकर अंडरगारमेंट्स, बाहर सुखाने के लिए डालती थीं, लेकिन बार-बार ये कपड़े रहस्यमयी तरीके से गायब हो रहे थे।
Surguja News
लगातार हो रही चोरी से परेशान होकर सेंटर प्रबंधन ने कुछ दिन पहले ही परिसर में CCTV कैमरे लगवाए थे। शनिवार की शाम को फिर एक बार जब अंडरगारमेंट्स चोरी हुए, तो फुटेज खंगालने पर एक युवक चोरी करते हुए कैमरे में साफ दिखाई दिया। यह युवक बड़ी चालाकी से सेंटर के पास आता है, कपड़े उठाता है और फिर तेजी से भाग जाता है। सबसे हैरानी की बात यह है कि वह सिर्फ अंडरगारमेंट्स की चोरी करता है, अन्य कपड़ों को हाथ तक नहीं लगाता।
घटना के बाद सेंटर प्रबंधन ने कमलेश्वरपुर थाना जाकर इसकी शिकायत दर्ज कराई है। हालांकि अभी तक आरोपी युवक की पहचान नहीं हो सकी है और ना ही FIR दर्ज की गई है। कमलेश्वरपुर थाना प्रभारी नवल किशोर दुबे ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी गई है और CCTV फुटेज के आधार पर युवक की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।
Surguja News
इस घटना ने महिलाओं की निजता और सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। दो साल से मानसिक तनाव झेल रही युवतियां अब आरोपी को जल्द से जल्द पकड़ने और उचित कानूनी कार्रवाई की मांग कर रही हैं।