Sunita Williams Return
वाशिंगटन। अंतरिक्ष से लौटे अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को लेकर अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा बयान सामने आया है। ट्रंप ने कहा है कि अगर जरूरत पड़ी तो वह दोनों अंतरिक्ष यात्रियों के ओवरटाइम का भुगतान अपनी जेब से करेंगे।
दोनों अंतरिक्ष यात्री हाल ही में स्पेसएक्स के क्रू ड्रैगन यान के जरिए 286 दिन बाद धरती पर लौटे हैं। गौरतलब है कि उनका मिशन केवल 8 दिनों का था, लेकिन यान में आई तकनीकी खामी के कारण उन्हें अंतरिक्ष में लगभग 278 दिन अतिरिक्त रहना पड़ा।
Sunita Williams Return
ट्रंप ने जताई चिंता, मस्क को कहा धन्यवाद
खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक अंतरिक्ष यात्रियों के ओवरटाइम भुगतान का मुद्दा उठने पर ट्रंप ने कहा, “किसी ने मुझसे इसका जिक्र नहीं किया, लेकिन अगर करना पड़ा तो मैं इसका भुगतान अपनी जेब से करूंगा।” ट्रंप ने इस दौरान एलन मस्क और उनकी कंपनी स्पेसएक्स का भी आभार जताते हुए कहा, “सोचिए अगर एलन मस्क नहीं होते, तो शायद वे (विलियम्स और विल्मोर) और लंबे समय तक वहां फंसे रहते।”
कितने का है ओवरटाइम?
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, दोनों अंतरिक्ष यात्रियों को नासा द्वारा अंतरिक्ष प्रवास के दौरान $5 प्रतिदिन के हिसाब से ओवरटाइम दिया जाता है। 286 दिनों के हिसाब से यह राशि $1,430 बनती है। जबकि उनका वार्षिक वेतन करीब $152,258 अमेरिकी डॉलर है।
Sunita Williams Return
हालांकि, इससे पहले यह खबर सामने आई थी कि नासा के नियमों के अनुसार, उन्हें तय मिशन अवधि से ज्यादा समय बिताने पर कोई अतिरिक्त भुगतान नहीं मिलेगा।
यह मामला अब केवल एक ओवरटाइम वेतन का नहीं, बल्कि अंतरिक्ष यात्रियों के अधिकार और सम्मान से भी जुड़ गया है। ट्रंप का यह बयान जहां एक तरफ मानवता और संवेदनशीलता की मिसाल पेश करता है, वहीं दूसरी ओर नासा के नियमों और प्रक्रियाओं पर भी सवाल उठाता है।