Sukma News
सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के गोंडरास गांव में एक युवक की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई। घटना को अंजाम देने के बाद युवक के शव को गांव के नजदीक लाकर फेंक दिया गया। हालांकि, इस वारदात को नक्सलियों ने अंजाम दिया है या फिर आपसी रंजिश यह अभी स्पष्ट नहीं हुआ है। यह मामला गादीरास थाना क्षेत्र का है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आज मंगलवार की सुबह गोंडरास गांव के बाहर खून से सना शव मिला। जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दी। परिजन और ग्रामीण शव उठाकर घर ले गए। घटना की जानकारी तत्काल पुलिस को दी गई।
वहीं लोगो ने बताया कि युवक रात से घर नहीं लौटा था। और सुबह उसका मृत शरीर गांव के बाहर पड़ा मिला। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा।
READ MORE – UP Madrasa Act : सुप्रीम कोर्ट के फैसले से योगी सरकार को लगा बड़ा झटका, यूपी मदरसा बोर्ड एक्ट को मिली मान्यता