sukma News
सुकमा। छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में भारी बारिश के कारण सुकमा के पोलमपल्ली में स्थित अतुलपारा में मकान गिराने से 2 बच्चे दब गए। गांव वालों ने दोनों बच्चो को सुरक्षित बहार निकाला। दूसरी तरफ जगदलपुर में तेज हवा और बारिश से पेड़ गिर गया जिसके चपेट में तीन कारें आ गई। हादसा कोतवाली थाने के पास हुआ।
मौसम विभाग ने दी जानकारी –
इधर मौसम विभाग ने 20 जुलाई को मध्य और दक्षिण छत्तीसगढ़ में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। कुछ जगहों पर अगले 24 घंटे के दौरान 204 मिलीमीटर तक बारिश का अनुमान है। मौसम विभाग ने गरियाबंद, धमतरी, बालोद, बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, कांकेर, और बीजापुर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। रायपुर, बलौदा बाजार, दुर्ग, राजनांदगांव और मोहला मानपुर में हैवी रेन फॉल का यलो अलर्ट जारी किया गया है।