sukma naxalite attack
सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने 5 लाख इनामी नक्सली को मार गिराया, साथ ही जवानों ने भारी मात्रा हथियार बरामद किए हैं। पूरा मामला चिंतागुफा क्षेत्र का हैं।
जवानों ने किया एक नक्सली को ढेर
जानकारी के मुताबिक, चिंतागुफा क्षेत्र में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच शनिवार को मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में माड़वी कोसा नामक नक्सली को ढेर कर दिया गया। मारे गए नक्सली पर 5 लाख रुपये का ईनाम था। पुलिस को जानकारी मिली थी कि छोटेकेड़वाल, तुमालपाड़, और बड़ेकेड़वाल क्षेत्रों में नक्सली छिपे हुए हैं। इस सूचना के आधार पर DRG और बस्तर फाइरिंग फोर्स को ऑपरेशन के लिए भेजा गया।
sukma naxalite attack
माड़वी कोसा सालों से नक्सली संगठनों से जुड़ा
पुलिस जवान जब तुमालपाड़ के इलाके में पहुंचे तब नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस जवानों ने भी फायरिंग की और एक नक्सली को मार गिराया। अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ में मारा गया नक्सली माड़वी कोसा कई सालों से नक्सली संगठनों से जुड़ा हुआ हैं।
विस्फोटक सामान बरामद
इस मुठभेड़ के बाद जवानों को मौके पर 1 पिस्तौल, 3 जिंदा कारतूस, 1 वायरलेस सेट, 1 काला बैगपैक, 1 टिफिन बम, 1 देसी ग्रेनेड, 2 बीजीएल सेल, 4 जिलेटिन रॉड, 4 इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, बिजली के तार और अन्य सामान बरामद किया है।