Sukma Naxal encounter News
सुकमा। छत्तीसगढ़ के धुर नक्सल जिले सुकमा में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच फिर से मुठभेड़ की खबर है। मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों ने भाग हुए नक्सलियों के हथियार और अन्य सामान जब्त कर ली है। पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि जिले के चिंतलनार थाना क्षेत्र में करकनगुड़ा गांव के जंगल में मुठभेड़ हुई थी।
गौरतलब है कि राज्य सरकार इस समय नक्सलवाद को खत्म करने का संकल्प ले चुकी है। इसी नक्सल विरोधी अभियान के तहत सोमवार को डीआरजी, बस्तर फाईटर सुकमा और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के संयुक्त दल ने चिंतलनार थाना क्षेत्र के करकनगुड़ा, मोरपल्ली, ताड़मेटला, गोलागुड़ा और कोत्त्तागुड़ा गांवों के जंगल में सर्च ऑपरेशन चलाया था।
- चिंतलनार क्षेत्रान्तर्गत ग्राम करकनगुड़ा के जंगल में हुई पुलिस-नक्सली मुठभेड़
- मुठभेड़ पश्चात घटना स्थल से एक नग हथियार व अन्य नक्सली सामाग्री बरामद
- सुरक्षा बलों के बढ़ते दबाव को देखकर नक्सली सामाग्री को छोड़कर भाग खड़े हुए
- नक्सल अभियान में डीआरजी, बस्तर फाईटर सुकमा एवं वाहिनी कोबरा की टीम रही है शामिल
पुलिस मुताबिक, सुबह लगभग आठ बजे जब सुरक्षाबल के जवान करनगुड़ा गांव के जंगल में थे, तब नक्सलियों ने घात लगाकर फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने भी पॉजीशन ली और जवाबी कार्रवाई की। भारी गोलीबारी के कारण नक्सली आधे घंटे भी टिक नहीं सके और अपना सामान छोड़कर भाग गए। इसके बाद अधिकारियों ने तलाशी जिसमें बड़ी मात्रा हथियार मिले थे।
नक्सलियों के खिलाफ तगड़ा एक्शन
छत्तीसगढ़ में विष्णु देव सरकार नक्सलियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। राज्य में बीजेपी की सरकार आने के बाद नक्सल विरोधी अभियान में तेजी आई है। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर में लगातार ऑपरेशन हो रहे हैं। पुलिस और नक्सलियों की मुठभेड़ में अब तक कई नक्सली मारे गए हैं, जबकि राज्य में कई नक्सलियों ने सरेंडर कर दिया है।