Suicide After Murder : धमतरी में सनसनीखेज मामला…! पति ने पत्नी की हत्या के बाद की खुदकुशी

Suicide After Murder
धमतरी, 22 अक्टूबर। Suicide After Murder : धमतरी जिले के ग्राम हरदी से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने पहले अपनी पत्नी की हत्या कर दी, फिर खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना 20 अक्टूबर की रात की बताई जा रही है, जिससे पूरे गांव और क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।
जानकारी के अनुसार, मृतक हितेश यादव (22 वर्ष) अपनी पत्नी लक्ष्मी यादव (20 वर्ष) के साथ घर में सोने गया था। अगले दिन सुबह 21 अक्टूबर को जब दोनों ने दरवाजा नहीं खोला, तब मृतका के जेठ गितेश्वर यादव ने आवाज लगाई। कोई प्रतिक्रिया न मिलने पर उन्होंने सीढ़ी के सहारे वेंटिलेशन से झांककर देखा तो अंदर का दृश्य दिल दहला देने वाला था।
लक्ष्मी का शव ज़मीन पर पड़ा था और हितेश फांसी के फंदे पर झूल रहा था। परिजनों ने तुरंत दरवाजा तोड़ा और दोनों को नीचे उतारा, लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी।
बताया जा रहा है किहिम्मत यादव की शादी सालभर पहले निकट के गांव की रहने वाली लक्ष्मी यादव से हुई थी। दोनों के बीच कोई बड़ा विवाद नहीं था। हालांकि छुटपुट झगड़े होते थे। इसी बीच दिवाली की रात हिम्मत यादव ने अपना स्टेटस अपडेट करते हुए हत्या और फिर फांसी लगाकर जान देने की बात लिखी।