Students protest in Prayagraj
प्रयागराज। उत्तरप्रदेश के प्रयागराज में लगतार चौथे दिन धरना प्रदर्शन में बैठे छात्रों को पुलिस जबरन उठाकर ले जा रही है। वही एक छात्र ने पुलिस के ऊपर आरोप लगाया है कि उसने प्रदर्शनकारी महिलओं के साथ बदसलूकी की है।
जानकारी के मुताबिक, उत्तरप्रदेश लोक सोवा आयोग के पीसीएस प्री-2024 और आरओ एआरओ-2023 की परिक्षा एक ही दिन में दो पाली में कराने के विरोध में छात्र 11 नवंबर से प्रदर्शन कर रहे है। लोक सेवा आयोग के गेट सामने कर प्रदर्शन में पहले दिन के मुकाबले लोगो की संख्या कम लग रही है।
प्रयागराज में लोक सेवा आयोग कार्यालय (UPPSC) के सामने छात्रों के प्रदर्शन का चौथा दिन….हंगामे के बीच प्रदर्शनकारी छात्रों की पुलिस से झड़प…. pic.twitter.com/4PUoNhSwal
— Raju Sharma (@RajuSha98211687) November 14, 2024
इस बीच गुरूवार को धरना प्रदर्शन में बैठे लोगों को पुलिस ने जबरन उठा लिया। वही सिविल ड्रेस में आए कुछ लोग छात्रों के घसीसटने लगे। जिससे छात्रों में अक्रोश बढ़ गया और वे उग्र प्रदर्शन करने लगे। वही प्रदर्शन पर बैठे एक छात्र ने बताया कि पुलिस वालों ने महिलाओं के साथ बदसलूकी भी की।