जशपुर, 25 नवंबर। Student Suicide : छत्तीसगढ़ के जशपुर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक नाबालिग छात्रा ने स्कूल के प्रिंसिपल द्वारा छेड़छाड़ और हरासमेंट से तंग आकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में आक्रोश फैल गया है।
स्टडी रूम में फांसी लगाकर दी जान
घटना बगीचा थाना क्षेत्र के एक निजी हायर सेकेंडरी स्कूल की है। छात्रा सोमवार को स्कूल की स्टडी रूम में फांसी के फंदे से लटकी मिली, जिसके बाद स्कूल में अफरा-तफरी मच गई। शिक्षकों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
सूचना पर बगीचा पुलिस व एफएसएल टीम मौके पर पहुंची। जांच के दौरान छात्रा के शव के पास ही एक सुसाइड नोट मिला, जिसमें प्रिंसिपल पर छेड़छाड़ और मानसिक उत्पीड़न का गंभीर आरोप लिखा था। शिक्षकों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची, जहां छात्रा का शव मिला। शव के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ, जिसमें छात्रा ने स्कूल के प्रिंसिपल द्वारा छेड़छाड़ और लगातार हरासमेंट का आरोप लिखा था।
प्रिंसिपल गिरफ्तार, पूछताछ जारी
सुसाइड नोट के आधार पर पुलिस ने स्कूल के प्रिंसिपल कुलदीपन टोपनो ( Student Suicide) को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधिकारी आरोपी से लगातार पूछताछ कर रहे हैं और मामले में अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गए हैं।


