spot_img
Saturday, August 30, 2025

CGPSC की नई अध्यक्ष बनीं IAS रीता शांडिल्य…! पूर्व कार्यकारी चेयरमैन को मिली स्थायी जिम्मेदारी…राज्यपाल के आदेश से नियुक्ति…यहां देखें आदेश

रायपुर, 29 अगस्त। CGPSC : छत्तीसगढ़ सरकार ने रीता शांडिल्य को छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) की नई अध्यक्ष नियुक्त किया है। 2002 बैच...

Latest Posts

Student falls ill due to food poisoning : बेतिया में चिकन चावल में मिला छिपकली, फूड प्वाइजनिंग से 45 इंजीनियरिंग के छात्र बीमार, मचा हड़कंप..

Student falls ill due to food poisoning 

बेतिया। बिहार के बेतिया में शुक्रवार रात फूड प्वाइजनिंग की घटना में 45 इंजीनियरिंग के छात्र बीमार हो गए। सभी छात्रों को बेतिया के GMCH अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। यह मामला सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज कुमारबाग का है। वही इस घटना की सूचना मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक, छात्रों से पूछताछ में बताया कि मेस में चिकन चावल का खाना परोसा गया था। जैसे ही छात्रों ने खाना खाया, उनकी हालत बिगड़ने लगी। एक के बाद एक छात्र बीमार पड़ने लगे। कुछ लोगों को उल्टी हो रही थी, जबकि कुछ लोग सिर में चक्कर आने की शिकायत करने लगे। देखते ही देखते  45 छात्र एक साथ बीमार हो गए।

चिकन चांवल में मिली छिपकली, फूड प्वाइजनिंग से 45 इंजीनियरिंग के छात्र बीमार

Hunter dies due to electrocution: कोरबा में जंगली सुअर का शिकार करने के लिए बिछाया गया करंट का जाल, शिकारी की मौत; साथी मौके से भागे

Student falls ill due to food poisoning 

इस दौरान आनन फानन में  सभी बीमार छात्रों को 6 एंबुलेंस से देर रात जीएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल में ईलाज के बाद सभी छात्र खतरे से बाहर है। वही कुछ छात्रों को ईलाज के बाद घर भेज दिया गया है।

छात्रों को जीएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया

बता दें कि, इस घटना के बाद छात्रों में भारी हड़कंप मच गया है। कुछ छात्रों ने यह भी आरोप लगाया है कि एक छात्र की खाने की थाली में मरी हुई छिपकली मिली थी। इस मामले ने कुमारबाग गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज की प्रबंधन व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। छात्रों ने इस घटना के खिलाफ कॉलेज प्रशासन के खिलाफ हंगामा भी किया, जिससे माहौल और तनावपूर्ण हो गया है।

 

 

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.