रायपुर, 31 अक्टूबर। State Establishment : छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना के रजत महोत्सव के अवसर पर राजधानी रायपुर में 1 नवम्बर से 5 नवम्बर तक मुख्यमंच और शिल्पग्राम मंच पर विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। इस बार राज्य और देश के प्रसिद्ध कलाकारों के साथ ही छत्तीसगढ़ के लोकप्रिय कलाकार भी अपनी प्रस्तुति देंगे।
प्रमुख आकर्षण
पहले दिन (1 नवम्बर) पार्श्व गायक हंशराज रघुवंशी होंगे आकर्षण का केन्द्र।
2 नवम्बर को आदित्य नारायण रात 9 बजे प्रस्तुति देंगे।
3 नवम्बर को सुप्रसिद्ध पार्श्व गायिका भूमि त्रिवेदी अपनी प्रस्तुति देंगी।
4 नवम्बर को पार्श्व गायक अंकित तिवारी और 5 नवम्बर को कैलाश खेर रात 9 बजे मंच पर होंगे।
सांस्कृतिक संध्या की शुरुआत रोज़ाना शाम 6 से 6.30 बजे से होगी, जिसमें लोकनृत्य, पंडवानी, भजन, कत्थक और शास्त्रीय गायन की प्रस्तुतियाँ शामिल हैं।
शिल्पग्राम मंच की प्रस्तुतियां
मुख्य कार्यक्रमों के अलावा शिल्पग्राम मंच पर भी रोज़ाना कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। इसमें पियानो वादन, कत्थक, भरथरी, भारतनाट्यम, लोकसंगीत, पंडवानी और फ्यूजन बैंड शामिल हैं। 1 नवम्बर से 5 नवम्बर तक शिल्पग्राम मंच पर कुल 50 से अधिक कलाकार अपनी कला का जादू दिखाएँगे।
आयोजन स्थल और समय
मुख्यमंच: डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी वाणिज्य एवं व्यापार परिसर, नवा रायपुर
प्रस्तुति समय: सांस्कृतिक संध्या शाम 6 बजे से, प्रमुख कलाकार रात 9 बजे से
शिल्पग्राम मंच: प्रतिदिन सांस्कृतिक गतिविधियाँ सुबह से शाम तक
राज्योत्सव के आयोजकों ने बताया कि इस बार कार्यक्रमों में देश और प्रदेश के प्रसिद्ध कलाकारों के साथ ही छत्तीसगढ़ के लोक कलाकारों को भी प्रमुख स्थान दिया गया है, ताकि दर्शकों को विविध सांस्कृतिक अनुभव मिल सके।


