AB News

STATE ELECTION COMMISSION : चुनाव आयोग के आदेश का कलेक्टर ने ट्रांसफर कर किया उल्लंघन, नोटिस हुआ जारी

STATE ELECTION COMMISSION

रायपुर। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पूरे देश में आदर्श आचार संहिता लगते ही ट्रांसफर, पोस्टिंग से लेकर सारे कामों पर प्रतिबन्ध लगा है। इसके वजूद छत्तीसगढ़ के कुछ कलेक्टरों ने चुनाव का ऐलान होने के बाद अपने जिलों में कई तहसीलदार और नायब तहसीलदारों को बदल डाले है।

अधिकारिक सूत्रों मिली जानकारी राज्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के संज्ञान में ये मामला आया। इस मामले संज्ञान में लेते हुए सीईओ रीना बाबा कंगाले ने इनमें से एक कलेक्टर को आज नोटिस भेज आचार संहिता में तहसीलदारों के ट्रांसफर पर जवाब मांगा है। दुर्ग संभाग के इस जिले के कलेक्टर ने कुछ तहसीलदारों को बदला है।

RAED MORE – RAIPUR DIARRHEA CASES : राजधानी के लाभांडी क्षेत्र में डायरिया का प्रकोप, दूषित पानी से बीमारी की आशंका, 25 से ज्यादा बीमार

STATE ELECTION COMMISSION

आयोग में अफसरों की शिकायतें पहुंचनी शुरू हो चुकी है। बिलासपुर के असिस्टेंट डायरेक्टर स्कूल एजुकेशन प्रशांत राय के खिलाफ शिकायत पर एडिशनल सीईओ नीलेश श्रीरसागर ने स्कूल शिक्षा सचिव से रिपार्ट मांगी है। उधर, सीईओ रीना बाबा लगातार बैठकें कर चुनावी तैयारियों का रिव्यू कर रही हैं।

RAED MORE – AMBIKAPUR CRIME : महतारी वंदन योजना की राशि दिलाने के नाम पर भाजपा नेता ने महिला के साथ किया दुष्कर्म, फरार आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

Exit mobile version