spot_img
Wednesday, October 15, 2025

Parole Extended : कारोबारी अनवर ढेबर की पैरोल अवधि बढ़ाई गई…! मां की तबियत खराब होने पर मिली सात दिन की राहत

रायपुर, 15 अक्टूबर।Parole Extended : चर्चित कारोबारी अनवर ढेबर की पैरोल अवधि चार दिन से बढ़ाकर अब सात दिन कर दी गई है। अनवर ढेबर...

Latest Posts

Stampedes in indian religious place: महाकुंभ में भगदड़, 30 की मौत, पहले भी होते रहे हैं ऐसे हादसे, जानें कहां कैसे कितनों की जान गई

Stampedes in indian religious place

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में जारी पूर्ण महाकुंभ मेले में मंगलवार रात करीब डेढ़ बजे भगदड़ मच गई। हादसे में 30से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। हालांकि ये पहली बार नहीं जब किसी धार्मिक समारोहों में इस तरह की त्रासदी हुई हो। इससे पहले भी बड़े धार्मिक उत्सवों में सैकड़ों लोगों की जान जा चुकी है।

कुंभ हादसे के कुछ दिन पहले ही इसी महीने यानी जनवरी 2025 में आंध्र प्रदेश के तरुमला मंदिर में भगदड़ में 6 लोग मारे गए थे। इससे पहले जुलाई 2024 में यूपी में एक बाबा को देखने के लिए उमड़ी भीड़ में भगदड़ मचने से 121 लोगों की जान चली गई।

Stampedes in indian religious place

साल 2022 में वैष्णो देवी में हुए भगदड़ में 12 लोग मारे गए

13 अक्टूबर 2013 को मध्य प्रदेश के दतिया जिले में रतनगढ़ मंदिर के पास नवरात्रि उत्सव के दौरान मची भगदड़ में 115 लोग मारे गए और 100 से ज़्यादा घायल हो गए।
1 जनवरी, 2008 को जम्मू और कश्मीर में वैष्णो देवी मंदिर में हुई भगदड़ में 150 से अधिक लोग मारे गए, और सैकड़ों घायल हो गए थे।
कुंभ मेला दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक समारोहों में से एक है और इस आयोजन के दौरान कई बार भगदड़ की घटनाएं हुई हैं। यह मेला हर 12 साल में(इलाहाबाद, हरिद्वार, नासिक और उज्जैन) आयोजित होता है।

कुंभ मेला (हरिद्वार)

1954 के कुंभ नदी में डुबकी लगाने के दौरान अचानक श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने से मची भगदड़ में सैकड़ों लोग मारे गए थे।
1986 कुंभ मेला हरिद्वार में साल 1986 में हरिद्वार कुंभ मेले के दौरान मची भगदड़ में 200 लोगों की मौत हो गई थी।


कुंभ मेला नासिक
2003 में नासिक कुंभ में भी भगदड़ मचने के बाद 39 तीर्थयात्रियों की मौत हुई। इस हादसे में 100 लोग जख्मी हो गए थे।
2010: हरिद्वार में कुंभ मेले के दौरान साधुओं और श्रद्धालुओं के बीच झड़प के बाद मची भगदड़ में 7 लोगों की मौत हो गई थी और 15 लोग घायल हुए थे

2013 कुंभ मेला (इलाहाबाद)
इलाहाबाद अब के प्रयागराज में कुंभ मेले के दौरान रेलवे स्टेशन पर भगदड़ के दौरान कम से कम 36 लोगों की मौत हो गई। तब स्टेशन पर यात्री भागे थे।

Stampedes in indian religious place

2004 महाराष्ट्र मंदिर भगदड़
अक्टूबर 2004 में दशहरा उत्सव के दौरान महाराष्ट्र के नासिक कलाराम संस्थान मंदिर में भगदड़ मच गई थी। इसमें 300 लोग मारे गए थे, और कई घायल हुए थे।

2012 भगदड़ पटना (बिहार)
3 अक्टूबर, 2012 को, बिहार के पटना में गांधी मैदान में रावण के पुतलों के दहन समारोह को देखने के लिए जब भीड़ उमड़ी, तो भगदड़ मच गई, जिसमें 30 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.