spot_img
Wednesday, April 30, 2025

UTTARAKHAND CHARDHAM YATRA : चारधाम यात्रा की भव्य शुरुआत, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुले, लाखों श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

UTTARAKHAND CHARDHAM YATRA उत्तरकाशी (उत्तराखंड), अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर आज से आधिकारिक रूप से चारधाम यात्रा 2025 की शुरुआत हो गई है। इस...

Latest Posts

SRI VARAHALAKSHMI TEMPLE COLLAPSE : विशाखापट्टनम में श्री वराहालक्ष्मी नरसिम्हा मंदिर में हादसा, दीवार गिरने से 8 श्रद्धालुओं की मौत, चंदनोत्सव में मचा कोहराम

SRI VARAHALAKSHMI TEMPLE COLLAPSE

आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में बुधवार तड़के एक बड़े हादसे ने पूरे राज्य को झकझोर कर रख दिया। प्रसिद्ध श्री वराहालक्ष्मी नरसिम्हा स्वामी मंदिर में आयोजित चंदनोत्सव कार्यक्रम के दौरान मंदिर की एक दीवार गिर गई। हादसे में अब तक 8 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घटना सुबह 3:30 से 4 बजे के बीच हुई, जब मंदिर परिसर में बड़ी संख्या में भक्त उपस्थित थे।

बताया जा रहा है कि घटना से पहले इलाके में भारी बारिश हो रही थी, जिससे दीवार कमजोर हो गई और चंदनोत्सव के दौरान अचानक गिर पड़ी। हादसे के तुरंत बाद मंदिर परिसर में अफरातफरी मच गई। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।

घटना की जानकारी मिलते ही राहत और बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंच गईं और मलबे में फंसे लोगों को बाहर निकालने का अभियान शुरू कर दिया। राज्य की गृह मंत्री वांगलापुडी अनिता भी घटनास्थल पर पहुंचीं और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने हादसे को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि सरकार ने बचाव कार्यों को तेज कर दिया है।

मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने इस दर्दनाक हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि चंदनोत्सव के दौरान दीवार गिरने से हुई श्रद्धालुओं की मृत्यु से वह बेहद व्यथित हैं। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को घायलों को तुरंत इलाज मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं और स्थिति की लगातार समीक्षा कर रहे हैं।

सरकार ने इस घटना की जांच के आदेश दिए हैं और मंदिर परिसर की सुरक्षा व्यवस्था की दोबारा समीक्षा करने की बात कही है। पूरे राज्य में इस हादसे के बाद शोक की लहर है।

read more – Raipur Breaking : युक्तियुक्तकरण पर सियासत गरमाई, कांग्रेस ने सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

 

 

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.