spot_img
Tuesday, October 14, 2025

Bharatmala Project Scam : भारतमाला प्रोजेक्ट घोटाले में बड़ा खुलासा…! EOW की विशेष कोर्ट में 7600 पन्नों का चालान पेश…यहां देखें Video

रायपुर, 13 अक्टूबर। Bharatmala Project Scam : छत्तीसगढ़ में भारतमाला प्रोजेक्ट घोटाले से जुड़ी बड़ी कार्रवाई सामने आई है। आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा (EOW)...

Latest Posts

CG में 14 मार्च को खेल अलंकरण, उत्कृष्ट खिलाड़ी होंगे सम्मानित, सरकारी नौकरी का खुलेगा रास्ता

Sports investiture ceremony on March 14 in Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ सरकार 14 मार्च को खिलाड़ियों को सम्मानित करने जा रही है, राजधानी रायपुर में स्टेट लेवल अलंकरण समारोह का आयोजन होगा, इसके तहत अलग-अलग स्पोर्ट्स इवेंट में बेहतर करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा, चुनिंदा खिलाड़ियों को सरकार नौकरी भी देती है.

CG के खिलाड़ियों हो जाओ तैयार! आचार संहिता के पहले मिलेगा खेल अलंकरण, खेल मंत्री ने कहा तैयारी पूरी

खेल मंत्री टंकराम वर्मा ने बताया कि पिछली कांग्रेस सरकार में इस कार्यक्रम को रोक दिया गया था, लेकिन अब फिर से प्रदेश में बीजेपी की सरकार आ गई है और खिलाड़ियों के सम्मान का कार्यक्रम फिर से शुरू किया जा रहा है.

14 मार्च को रायपुर के दीनदयाल ऑडिटोरियम में कार्यक्रम होगा, सीएम विष्णुदेव साय खिलाड़ियों को अवॉर्ड देंगे, मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खेलो इंडिया योजना शुरू की थी, इसके तहत छत्तीसगढ़ के 31 जिलों में खेलो इंडिया सेंटर्स की स्वीकृति दी गई है, इसमें नारायणपुर, सुकमा, बीजापुर, जशपुर, बलरामपुर, दंतेवाड़ा, सरगुजा जैसे आदिम जनजाति बहुल जिले भी शामिल हैं.

खेल मंत्री टंकराम

इसी तरह 31 खेलो इंडिया सेंटर के साथ ही भारत सरकार ने राज्य के बिलासपुर में भी तीन खेलों हॉकी, एथलेटिक्स और तीरंदाजी के लिए खेलो इंडिया एक्सीलेंस सेंटर को स्वीकृति दी है, इसमें खिलाड़ियों के लिए आधुनिक खेल उपकरण और प्रशिक्षण के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षक, फिजियोथेरेपिस्ट की सुविधा उपलब्ध रहेगी, इसके लिए वित्तीय सहायता दी जा रही है.

इसे भी पढ़े – CG के खिलाड़ियों हो जाओ तैयार! आचार संहिता के पहले मिलेगा खेल अलंकरण, खेल मंत्री ने कहा तैयारी पूरी

खेलो इंडिया सेंटर्स में इन्फ्रॉस्ट्रक्चर डेवलपमेंट, उन्नयन कार्य, खेल उपकरण के लिए 5 लाख रुपए, खेल सामग्री और परिधान के लिए हर साल 2 लाख रुपए की वित्तीय सहायता भारत सरकार की ओर से मिलेगी, इसी तरह प्रशिक्षक को 25 हजार रुपए प्रतिमाह मानदेय दिया जाना शामिल है, इस योजना से राज्य में नवोदित राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी तैयार करने में मदद मिलेगी.

इसे भी पढ़े – रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा ‘CCPL’ मैच, जीतने वाली टीम को मिलेगा 31 लाख रुपए

राज्य के नारायणपुर जिले में मलखंभ, बीजापुर, दंतेवाड़ा, महासमुंद और बिलासपुर के शिवतराई में तीरंदाजी, गरियाबंद में वॉलीबॉल, सरगुजा, बलौदाबाजार, सुकमा, बलरामपुर, कोरबा, सूरजपुर, मुंगेली, सारंगढ़-बिलाईगढ़ और सक्ती में फुटबॉल, जशपुर, राजनांदगांव, जांजगीर-चांपा और बस्तर में हॉकी, बालोद और रायपुर में वेटलिफ्टिंग, कबीरधाम, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, बेमेतरा और दुर्ग के पाटन में कबड्डी, कांकेर में खो-खो, रायगढ़ और कोरिया में बैडमिंटन, धमतरी में कुश्ती और कोंडागांव में आर्चरी का सेन्टर स्थापित है.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.