Sportsto Ornamentation be given before code of conduct in Chhattisgarh
रायपुर. खेल अलंकरण को लेकर खेल मंत्री टंकराम का बड़ा बयान सामने आया है, उन्होंने कहा आचार संहिता के पहले खिलाड़ियों को अलंकरण मिलेगा, टंकराम ने कहा हम लोग अलंकरण की तैयारी कर लिए हैं, पर सीएम साहब की व्यवस्थता के कारण निर्धारित नहीं हो रहा है निश्चित नहीं है, हम लोग उत्साहित हैं, हम लोग देख रहे हैं कि कितना जल्दी यह आयोजन करें, आचार संहिता के पहले हो जाएगा, हम प्रयास रखें.

हालांकि 15 साल जब छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार थी तब खेल अंलकरण की शुरुआत हुई थी, लेकिन बीते 5 सालों में जब कांग्रेस सरकार आई तो अलंकरण बंद कर दिया था, जिसे अब भाजपा ने फिर से शुरु करने की बात कही.
खेल के क्षेत्र में विकास के तमाम दावें सरकार पहले भी करती आई है, कांग्रेस के शासन काल में खेलों छत्तीसगढ़िया ओलंपिक की शुरुआत पूर्ववर्ती सरकार ने की थी, कई योजनाओं की शुरुआत भी की गई, बशर्तें कि अन्य राज्यों की तुलना में खेल का वातावरण नही बन पाया, कई खिलाड़ियों को आज भी खेल के कोटे से नौकरी नही मिली है.
बता दें, कुछ दिनों पहले प्रदेश के खिलाडियों ने खेल मंत्री टंकराम वर्मा से मुलाकात कर खेल अलंकरण समारोह प्रतिवर्ष आयोजित करने की मांग की थी और कहा था कि पीछे कुछ वर्षों से खिलाडियों को मान सम्मान नहीं मिल रहा है और मुलभुत सुविधाओं के लिए भी भटकना पड़ रहा है. जिसके बाद अब मंत्री टंकराम वर्मा ने प्रतिवर्ष खिलाड़ियों के अलंकरण समारोह करने का ऐलान किया.