Bangalore dowry case: बेंगलुरु में दहेज कांड, सॉफ्टवेयर इंजीनियर पत्नी की मौत, पानीपुरी बेचने वाला पति गिरफ्तार
Kumud Mishra
Bangalore dowry case: बेंगलुरु: आईटी हब बेंगलुरु में दहेज उत्पीड़न का एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने पूरे शहर को हिला कर रख दिया है। बेंगलुरु के सुड्डागुंटेपल्या में 27 साल की सॉफ्टवेयर इंजीनियर शिल्पा पंचांगमठ अपने घर में फंदे से लटकी हुई मिली। मौत के समय वह प्रेग्नेंट थी। उसका एक 2 साल का बेटा भी है। मृतक की मां ने पति और सास पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि उन्होंने दामाद को करीब 150 ग्राम सोना दिया था। लेकिन वह और पैसों की मांग कर रहे थे।
Bangalore dowry case: मामले का सबसे चौंकाने वाला पहलू यह है कि आरोपी प्रवीण खुद भी एक समय पर सॉफ्टवेयर इंजीनियर था और Oracle जैसी नामी कंपनी में काम कर चुका था। पढ़ाई-लिखाई में अच्छा था और बीई, एमटेक तक की पढ़ाई की थी। परिवार को उस पर गर्व था, लेकिन कुछ समय बाद उसने अपनी नौकरी छोड़ दी और पानीपुरी का ठेला लगाने लगा। वहीं उसकी पत्नी शिल्पा Infosys जैसी प्रतिष्ठित कंपनी में बतौर इंजीनियर काम करती थी।
Bangalore dowry case:पुलिस की जांच के मुताबिक, प्रवीण और शिल्पा की शादी 5 दिसंबर 2022 को हुई थी। यह शादी बेहद धूमधाम से हुई थी और दुल्हन पक्ष ने इस पर लगभग 35-40 लाख रुपये खर्च किए थे। शिल्पा के मायके वालों ने करीब 150 ग्राम सोना और तमाम घरेलू सामान भी दिया था। शिल्पा की मां शारदा और चाचा चन्नाबसैया का कहना है कि बेटी की शादी के लिए उन्हें घर तक बेचना पड़ा। परिवार को भरोसा था कि बेटी की जिंदगी सुखी होगी।
Bangalore dowry case:शुरुआत में सबकुछ सामान्य दिखता था। प्रवीण पानीपुरी बेचता था और शिल्पा सॉफ्टवेयर इंजीनियर के तौर पर नौकरी करती रही। दोनों बेंगलुरु के बीटीएम लेआउट इलाके में रहते थे। लेकिन शिल्पा की मां का आरोप है कि शादी के कुछ ही महीनों बाद ही प्रवीण और उसकी मां शांता व्वा ने शिल्पा को पैसों के लिए परेशान करना शुरू कर दिया।
आरोप है कि प्रवीण और उसकी मां बार-बार शिल्पा से 5 लाख रुपये लाने की मांग करते थे ताकि वह अपने बिजनेस में लगा सके। जब यह पैसे नहीं मिले तो शिल्पा को मारपीट कर घर से निकाल दिया गया। बाद में शिल्पा के परिवार ने किसी तरह 10 लाख रुपये की व्यवस्था कर दी और बेटी को ससुराल वापस भेजा। लेकिन इसके बावजूद हालात नहीं बदले और शिल्पा को लगातार मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जाता रहा।
Bangalore dowry case: हाल ही में शिल्पा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मामला पुलिस तक पहुंचा तो दहेज उत्पीड़न और हत्या की आशंका में पुलिस ने पति प्रवीण को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अब पूरे मामले की पड़ताल कर रही है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि शादी के बाद से ही शिल्पा पर दहेज को लेकर दबाव बनाया जा रहा था।
Bangalore dowry case: शिल्पा की मां और परिजनों ने कहा है कि उन्होंने अपनी हैसियत से ज्यादा खर्च कर बेटी की शादी की थी, लेकिन फिर भी उसे प्रताड़ित किया गया। परिवार ने इस पूरे मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है। बेंगलुरु पुलिस ने पति प्रवीण को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि वह सभी एंगल से जांच कर रही है। साथ ही शिल्पा की मौत के हालात और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।