Snowfall On Mountains 2024
रायपुर। दिसंबर का महीना आते ही देशभर के मौसम में तेजी से बदलाव देखने को मिल रहा है। पहाड़ों पर बर्फबारी शुरू हो गई है, इससे ठंड में बढ़ोत्तरी हो गई है। बता दें की रविवार को हिमाचल प्रदेश में मौसम की पहली बर्फबारी हुई। इसके साथ ही नैनीताल में भी सीजन का पहला स्नोफॉल हुआ।
केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री, चकराता समेत राज्य के ऊंचाई वाले कई इलाकों में बर्फबारी हो रही है। साथ ही मसूरी-देहरादून समेत कई क्षेत्रों में हल्की बारिश से ठंड में भी बढ़ोत्तरी हो गई है। और इसके कारण उत्तर भारत में शीतलहर शुरू हो गया है। पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश के बाद न्यूनतम तापमान में भी गिरावट देखने को मिल रही है।
Snowfall On Mountains 2024
वही मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली के राजौरी गार्डन, पटेल नगर, बुद्ध जयंती पार्क, राष्ट्रपति भवन, नजफगढ़, दिल्ली छावनी और एनसीआर के कुछ हिस्सों में और बारिश होनी की संभावना बताई गई है। दरअसल दिल्ली में हो रही इस बारिश के पीछे की वजह है राजस्थान और उसके आस-पास के कुछ हिस्सों में एक्टिव हुआ सिस्टम।
इस चक्रवात के एक्टिव होने की वजह से ही दिल्ली एनसीआर में हल्की बारिश और बादल देखने को मिल रहे हैं। सोमवार को सुबह भी कुछ जगहों पर हल्की बारिश हो रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार आज हल्की बारिश होने की संभावना है जिससे ठंड और बढ़ेगी।