spot_img
Saturday, October 18, 2025

Naked Corpse in Thar : बिग ब्रेकिंग…! रायपुर में थार के अंदर मिली लाश…15 दिन से शो रूम के पास खड़ी थी कार…इलाके में...

रायपुर, 18 अक्टूबर। Naked Corpse in Thar : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के टाटीबंध इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया जब 15 दिन...

Latest Posts

Sniper jacket found in Sukma : बस्तर के सुकमा में सर्च ऑपरेशन में जवानों को मिली बड़ी सफलता, नक्‍सलियों के ठिकानों से विस्‍फोटक के साथ मिले 3 स्नाइपर जैकेट

Sniper jacket found in Sukma

सुकमा। छत्‍तीसगढ़ की सुकमा पुलिस को नक्‍सल विरोधी सर्च ऑपरेशन के तहत बड़ी सफलता मिली है। सुकमा जिले के ग्राम कंगालतोंग के जंगल में सुरक्षा बल ने नक्सलियों के ठिकानों से विस्फोटक सामग्री के साथ पहली बार 3 स्नाइपर जैकेट मिला है।

read more – BJP MP BRIJMOHAN AGRAWAL : रायपुर से बीजेपी सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने निकाली ‘विजय आभार रैली, साय मंत्रिमंडल से इस्तीफे पर सस्पेंस बरक़रार

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना मिलने पर DRG, बस्तर फाइटर्स और कोबरा बटालियन की संयुक्त पार्टी को नक्सल विरोधी अभियान के लिए कंगालतोंग इलाके में रवाना किया गया था। कंगालतोंग के जंगल में पुलिस जवानो को देखकर नक्सली घने जंगल झाड़ियों का फायदा उठाकर भाग खड़े हुए।

Sniper jacket found in Sukma

तो वही बस्तर में हाईटेक हो रहे नक्सली संसाधनों को जूटा कर खुद को आधुनिक सुविधाओं से लैस कर रहे हैं। एक ऑपरेशन के दौरान सुकमा के घने जंगलों से जमीन के नीचे डंप किए गए नक्सली सामग्री के ढेर से 3 स्नाइपर जैकेट मिला है। स्नाइपर जैकेट ने सुरक्षा एजेंसियों को भी चौंका दिया है क्योंकि यह अब तक की पहली घटना है,

जहां नक्सलियों के पास से स्नाइपर जैकेट बरामद किया गया है। जिस तरह से नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं । इन सब के बीच नक्सली लगातार खुद को हाईटेक सुविधाओं से लैस करने की तैयारी में जुटे हैं।

Sniper jacket found in Sukma

आपको बता दें कि स्नाइपर जैकेट का इस्तेमाल अक्सर फोर्स के जवान करते हैं। इस जैकेट की खासियत ये होती है कि इसे पहनने के बाद जवान आसपास के वातावरण में घुल मिल जाते हैं। यदि कोई इस जैकेट को पहनकर झाड़ियों में छिप जाए तो आसानी से उसे नहीं देखा जा सकता। इसके अलावा भी नक्सलियों के इलाके से कई सामान जब्त किए गए हैं।

स्नाइपर जैकेट का सेट आम बाजार में मिल पाना संभव नहीं है और जो स्नाईपर जैकेट नक्सलियों के पास से मिला है वह किसी जवान से लूटा हुआ भी नहीं है । ऐसे में एक बड़ा सवाल उठ रहा है कि नक्सली प्रतिबंधित सामग्रियों को आखिर कैसे जुटा पा रहे हैं । नक्सलियों का शहरी नेटवर्क भी समय के साथ मजबूत होता दिखाई दे रहा है।

read more – CHHATTISGARH LIQUOR SCAM : शराब घोटाला मामले में मेडिकल ग्राउंड पर अनवर ढेबर को हाईकोर्ट से मिली जमानत

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.