spot_img
Sunday, October 19, 2025

Big Accident : भीषण सड़क हादसा…! खाई में गिरी पिकअप…! अस्तंबा देवी यात्रा से लौट रहे 8 श्रद्धालुओं की मौत

नंदुरबार/महाराष्ट्र, 18 अक्टूबर। Big Accident : महाराष्ट्र के नंदुरबार जिले से शनिवार देर रात एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया, जिसने पूरे...

Latest Posts

Smart Reading Zone Library : छत्‍तीसगढ़ की दूसरी सबसे बड़ी लाइब्रेरी ‘तक्षशिला का आज CM करेंगे लोकार्पण, एकसाथ 750 लोग कर सकेंगे पढ़ाई,नालंदा जैसी सुविधाएं

Smart Reading Zone Library

रायपुर। रायपुर स्मार्ट सिटी की ओर से मोती बाग में तैयार स्मार्ट रीडिंग जोन सह लाइब्रेरी (Smart Reading Zone Library) ‘तक्षशिला’ का आज मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय लोकार्पण करेंगे। नालंदा परिसर लाइब्रेरी की तर्ज पर बनाए गए स्मार्ट रीडिंग जोन का नाम ‘तक्षशिला’ रखा गया है। छत्‍तीसगढ़ की यह दूसरी सबसे बड़ी लाइब्रेरी है।

READ MORE – DELHI BOREWELL ACCIDENT : दिल्ली जल बोर्ड प्लांट में 40 फुट गहरे बोरवेल में गिरा बच्चा, NDRF का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले विधार्थी यहां 24 घंटे पढ़ सकेंगे। यह सुविधा उन्हें 11 मार्च से मिलेगी। इसमें अब तक 550 युवाओं ने निर्धारित शुल्क जमा कर सदस्यता ले ली है। करीब 750 सीटर लाइब्रेरी का निर्माण 8.05 करोड़ रुपये से किया गया है। अत्याधुनिक लाइब्रेरी में बायोमैट्रिक सिस्टम के जरिए ही प्रवेश दिया जाएगा। यहां वर्तमान में 10 हजार किताबें उपलब्ध हैं।

Smart Reading Zone Library

लाइब्रेरी में डिजिटल रीडिंग कक्ष भी बनाये गए है। यहां विधार्थीयों को लिफ्ट और मुफ्त वाई-फाई की सुविधा भी दी गयी है। तक्षशिला परिसर में 800 वाहनों की पार्किंग की सुविधा है।

पार्किंग एरिया में फूड जोन भी बनाया गया है। इस लाइब्रेरी में छात्र-छात्राओं के अलावा दिव्यांगों को भी बेहतर सुविधा मिलेगी। सदस्यों के लिए बैठने के लिए रूफ टॉप पर कुर्सियां लगाई गई हैं। विधार्थीयों की मांग पर और किताबों की भी खरीदी की जाएगी।

READ MORE – X CATEGORY SECURITY : बस्तर संभाग के 43 नेताओं को एक्‍स श्रेणी की सुरक्षा, गृहमंत्री शाह से की थी सुरक्षा की मांग

Smart Reading Zone Library

अधिकारीयों से मिली जानकारी अनुसार पूरा परिसर शांत और प्राकृतिक वातावरण से भरपूर रहेगा। मोतीबाग पास होने के कारण युवाओं को शीतलता का भी अहसास होगा। पूरे परिसर को दिव्यांग फ्रेंडली बनाया गया है। यानी परिसर में दिव्यांगों को भी आने, जाने, बैठने और पढ़ने में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होगी।

स्मार्ट रीडिंग जोन ‘तक्षशिला’ के लोकार्पण कार्यक्रम में सीएम विष्णु देव साय युवाओं से मुलाकात करेंगे और सदस्यों को स्थायी सदस्यता कार्ड का वितरण करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता उपमुख्यमंत्री अरुण साव करेंगे।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.