spot_img
Thursday, October 16, 2025

Parole Extended : कारोबारी अनवर ढेबर की पैरोल अवधि बढ़ाई गई…! मां की तबियत खराब होने पर मिली सात दिन की राहत

रायपुर, 15 अक्टूबर।Parole Extended : चर्चित कारोबारी अनवर ढेबर की पैरोल अवधि चार दिन से बढ़ाकर अब सात दिन कर दी गई है। अनवर ढेबर...

Latest Posts

Sky walk News Update: छत्तीसगढ़ में फिर से बनेगा करोड़ों का अधूरा स्काई वॉक, सरकार ने मंगवाई सभी फाइल

Sky walk News Update

रायपुर। छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर शहर के बीचों-बीच के शास्त्री चौक पर बना करोड़ों का अधूरा स्काई वॉक सात साल के बाद फिर से बनने जा रहा है। इसके लिए प्रदेश के मुखिया ने मंजूरी दे दी है । मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के द्वारा बीती रात सीएम हाऊस में एक हाई लेवल मीटिंग में स्काई वॉक के अधूरे प्रोजेक्ट को फिर से शुरू करने के काम पर चर्चा की गई। इस हाई लेवल बैठक में पीडब्ल्यूडी और पुलिस विभाग के अफसरों शामिल हुए। बैठक में शामिल अफसरों ने कहा कि इसी दायरे में डीकेएस हॉस्पिटल, तहसील, कलेक्ट्रेट और कोर्ट आदि कार्यालय हैं। इसलिए स्काई वॉक बनने से राहगीरों को सुविधा होगी।

Sky walk News Update

40 हजार से ज्यादा लोग करते हैं पैदल सफर
सात साल पहले जो सर्वे हुआ था, उसमें कहा गया था कि डीकेएस हॉस्पिटल, तहसील, कलेक्ट्रेट और कोर्ट के लिए रोजाना 40 हजार से ज्यादा लोग पैदल चलते हैं, इसमें से आधे से ज्यादा लोग तो सरकारी दफ्तरों में जाते हैं। स्काई वॉक के बनने से जीई रोड से लेकर शास्त्री चौक तक पैदल चलने वाले लोगों की परेशानी पूरी तरह से खत्म हो जाएगी।

स्काई वॉक फिर से बनने में डेढ़ साल का समय
दरअसल, प्रदेश के मुखिया विष्णुदेव साय ने पिछले हफ्ते ही पीडब्ल्यूडी के अफसरों से स्काई वॉक की फाइल मंगाकर वर्तमान में स्काई वॉक के नए निर्माण और पुराने ठेकेदारों के काम कराने में कितना खर्चा आएगा इस बात पर चर्चा की गई। फिलहाल सभी फाइलों को सीएम हाउस पहुंचा दिया गया है। स्काई वॉक का काम फिर से पुराने ठेकेदारो को दिया जाएगा। अधूरे स्काई वॉक को बनने में करीब डेढ़ साल का समय लग सकता है । अफसर कह रहे है कि सरकार की सहमति के बाद जल्द ही नया प्रोजेक्ट तैयार कर दिया जाएगा।

Sky walk News Update

60 प्रतिशल काम पूरा
अक्टूबर 2018 में विधानसभा चुनाव हुए, सरकार बदल गई। कांग्रेस की भूपेश सरकार की पहली कैबिनेट में ही स्काई वॉक के निर्माण पर रोक लग गई। साथ ही इसकी उपयोगिता जानने के लिए तीन-तीन कमेटियां बनाई, परंतु पांच साल तक फैसला नहीं हुआ। तब से आज तक अधूरा ढांचा जंग खा रहा है। पहली बार के टेंडर में इसकी लागत 42.55 करोड़ रूपए थी जिसे 8 माह में पूरा करना था, लेकिन लगातार बदलाव होने की वजह से लागत बढ़कर 77 करोड़ तक पहुंच गई। अभी वर्तमान में लगभग 60 प्रतिशल काम पूरा हो चुका है, करीब सात साल बाद फिर से काम शुरू होने वाला है, ऐसे में फिर से करोड़ो का खर्चा होने की संभावना हैं ।

बता दें कि स्काई वॉक में लोगों के चढ़ने और उतरने के 12 जगहों पर सीढ़ी, एसकेलेटर और लिफ्ट लगाई जाएगी । वेल्डिंग, पेटिंग एवं फिक्सिंग के जितने भी अधुरे काम है उसको जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा । सेतु निगम की टीम ने पूरी जांच कर रिपोर्ट सरकार को सौंप दी हैं।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.