AB News

Sidhi Accident : सीधी में दर्दनाक सड़क हादसा, मैहर मुंडन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं की मौत

Sidhi Accident

सीधी। मध्यप्रदेश के सीधी जिले में सोमवार सुबह एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ। मिली जानकारी के मुताबिक श्रद्धालुओं से भरी एक तूफान गाड़ी और एक बल्कर ट्रक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि मौके पर ही 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि 14 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना में घायल 9 लोगों की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है, जिन्हें इलाज के लिए रीवा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। पुलिस और जिला प्रशासन ने तुरंत मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया है।

Sidhi Accident

कैसे हुआ हादसा?

सूत्रों के मुताबिक श्रद्धालुओं का एक परिवार तूफान वाहन में सवार होकर मैहर मंदिर जा रहा था। वहां वे अपने बच्चों का मुंडन संस्कार कराने वाले थे। लेकिन रास्ते में ही सीधी जिले के पास विपरीत दिशा से आ रहे एक बल्कर ट्रक से तूफान गाड़ी की जोरदार टक्कर हो गई।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गाड़ी में सवार कई लोगों की मौके पर ही जान चली गई। हादसे की सूचना मिलते ही आसपास के लोग और पुलिस मौके पर पहुंची। सड़क पर चारों ओर घायलों की चीख-पुकार और बिखरा हुआ सामान देखा जा सकता था। कुछ लोग गाड़ी में फंसे हुए थे,

Sidhi Accident

जिन्हें बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला गया। स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से घायलों को सीधी जिला अस्पताल और फिर रीवा मेडिकल कॉलेज भेजा गया।

वहीं इस दुर्घटना के बाद प्रशासन हरकत में आया और बचाव कार्य तेज कर दिया गया। पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है और मामले की जांच जारी है। शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह हादसा ओवरस्पीडिंग या ट्रक चालक की लापरवाही के कारण हुआ हो सकता है।

सरकार और प्रशासन से उम्मीद है कि घायलों को उचित इलाज और मृतकों के परिवारों को सहायता प्रदान की जाएगी। लेकिन यह हादसा एक बार फिर से सड़क सुरक्षा और लापरवाही के कारण होने वाले हादसों पर सवाल खड़ा करता है।

read more – Sidhi Accident : सीधी में दर्दनाक सड़क हादसा, मैहर मुंडन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं की मौत

 

Exit mobile version