AB News

रायपुर में रहने वाले सिद्धेश का GATE में 33वां रैंक, छत्तीसगढ़ का किया नाम रोशन

रायपुर में रहने वाले सिद्धेश पांडे ने गेट में ऑल इंडिया 33वां रैंक हासिल किया है, सिद्धेश कमल विहार सेक्टर 6 में रहते है, उन्होंने आईआईटी बांबे से ग्रेजुएशन किया है, सिद्धेश पांडे ने ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (गेट) में एआईआर ३३ (मैकेनिकल इंजीनियरिंग) हासिल की है.

इसे भी पढ़े – रायपुर के आर्यन खरे को GATE में मिला 6वां रैंक, छत्तीसगढ़ राज्य में अव्वल रहे

Siddhesh Pandey secured All India 33rd rank in GATE

बता दे कि ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (गेट) एक अखिल भारतीय परीक्षा है, जो राष्ट्रीय समन्वय बोर्ड, शिक्षा विभाग, मानव संसाधन विकास मंत्रालय की ओर से गेट समिति द्वारा देश भर के आठ क्षेत्रों में आयोजित की जाती है, जिसमें आई.आई.एस.सी. बैंगलोर और अन्य सात आई.आई.टी. के संकाय सदस्य शामिल होते हैं.

सिद्धेश ने मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है और आईआईटी बांबे में पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग (पीएसयू) किया है, बता दे कि सिद्धेश के पापा प्रशांत पांडे एलआईसी में कार्यरत हैं जबकि मॉम डॉ. स्वाति पांडे होम मेकर हैं.

Exit mobile version