spot_img
Thursday, October 16, 2025

Bihar Assembly Elections 2025 : BJP ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी सूची…! मैथिली ठाकुर और पूर्व IPS को मिला टिकट…यहां देखें

पटना, 16 अक्टूबर। Bihar Assembly Elections 2025 : बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। भारतीय जनता पार्टी...

Latest Posts

Shubman Gill : 25 साल के शुभमन गिल बने टेस्ट के पांचवें सबसे युवा कप्तान: पंत उप-कप्तान, करुण नायर की 8 साल बाद टीम में वापसी

Shubman Gill

रायपुर। भारतीय टेस्ट टीम को नया कप्तान मिल गया है। 25 साल के शुभमन गिल को टेस्ट टीम की कमान सौंपी गई है, वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को उप-कप्तान बनाया गया है। यह फैसला बीसीसीआई की मुंबई में हुई बैठक में लिया गया। इसके साथ ही इंग्लैंड दौरे के लिए 18 सदस्यीय टीम का ऐलान भी किया गया। भारत को 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है।

शुभमन गिल 25 साल और 258 दिन की उम्र में टेस्ट टीम की कप्तानी करने वाले भारत के पांचवें सबसे युवा कप्तान बन गए हैं। उनसे पहले मंसूर अली खान पटौदी, सचिन तेंदुलकर, कपिल देव और रवि शास्त्री इस सूची में शामिल हैं।

Shubman Gill

इस टीम में सबसे खास नाम रहा करुण नायर का, जो आठ साल बाद टेस्ट टीम में लौटे हैं। 33 साल के करुण ने 2017 में आखिरी बार टेस्ट मैच खेला था। घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के चलते उन्हें टीम में शामिल किया गया है। उन्होंने पिछले रणजी सीजन में चार शतक समेत 863 रन और विजय हजारे ट्रॉफी में पांच शतक के साथ 779 रन बनाए। उनकी इस शानदार फॉर्म के चलते विदर्भ ने रणजी ट्रॉफी का खिताब जीता और विजय हजारे ट्रॉफी की फाइनलिस्ट टीम बनी।

टीम में युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन को भी मौका मिला है, जिन्होंने IPL-18 में 638 रन बनाकर टूर्नामेंट के टॉप स्कोरर के रूप में अपना नाम दर्ज कराया। वे पहले ही इंग्लैंड लायंस के खिलाफ इंडिया ए टीम में चुने जा चुके हैं।

Shubman Gill

तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी फिट नहीं होने की वजह से इस दौरे का हिस्सा नहीं हैं। वहीं पिछली ऑस्ट्रेलिया सीरीज में शामिल देवदत्त पडिक्कल और सरफराज खान को टीम से बाहर कर दिया गया है।

READ MORE – Governing Council meeting : नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल बैठक में पीएम मोदी का आह्वान, ‘टीम इंडिया’ बनकर तेजी से बढ़ाएं विकास, हर राज्य बनाए एक वैश्विक पर्यटन स्थल

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.