AB News

Shravan Maha Kanvad Yatra : MLA राजेश मूणत की अगुवाई में निकली बड़ा जन‑उत्सव…! गुड़ियारी हनुमान मंदिर से महादेव घाट तक चलित झांकी की धूम…यहां देखें VIDEO

Shravan Maha Kanvad Yatra: A big public festival was organised under the leadership of MLA Rajesh Munat...! The mobile tableau was a hit from Gudiyari Hanuman Temple to Mahadev Ghat... watch the video here

Shravan Maha Kanvad Yatra

रायपुर, 03 अगस्त। Shravan Maha Kanvad Yatra :श्रावण मास के अंतिम सोमवार (3 अगस्त 2025) पर रायपुर पश्चिम विधायक एवं पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने भव्य कांवड़ यात्रा का आयोजन किया, जिसमें हजारों शिवभक्त गंगाजल से लदे कांवड़ लेकर पूजा-अर्चना के बाद पैदल ही निकल पड़े। आयोजन के प्रत्येक पहलू को संवेदनशीलता के साथ डिज़ाइन किया गया।

यात्रा की शुरुआत और रास्ता 

मारुति मंगलम भवन (गुड़ियारी) स्थित हनुमान मंदिर में सुबह 9 से 9:30 बजे पहले पूजा‑अर्चना हुई। मार्ग: रामनगर, तेलघानी नाका, अग्रसेन चौक, आमापारा, लाखेनगर, अश्वनी नगर, अन्ततः महादेव घाट स्थित बाबा हटकेश्वरनाथ मंदिर। ख़ास आकर्षण: ओडिशा के बाहुबली/कटप्पा कलाकार, उत्तर प्रदेश की अघोरी झांकी, मां काली की चलित झांकी, छत्तीसगढ़ी पंथी, आदिवासी व राउत नृत्य मंच। ऐसे जीवंत व रंगारंग तत्वों ने यात्रा को नाटकीय स्पर्श दिया।

आयोजन को मिली बधाइयाँ

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने हनुमान मंदिर में पूजा‑अर्चना की और सयुग्दा जलाभिषेक में शामिल हुए (पूर्व रक्षा मंत्री व विधायक बृजमोहन अग्रवाल भी चुके मौजूद)। इस यात्रा को प्रदेश की श्रद्धा संगम यात्रा बताया गया। “भोलेकी भक्ति में रायपुरवासियों में अपार श्रृद्धा देखना सौभाग्य है,” राजेश मूणत ने कहा कि इसका उद्देश्य सिर्फ आस्था को सम्मान देना है, न कि कोई राजनीतिक स्वार्थ पूरा करना।

आयोजन की विशेष विशेषताएँ

गुढियारी से महादेवघाट तक हर-हर महादेव के नारे गूँजते रहे। पंथी व आदिवासी नृत्य प्रदर्शन, म्यूजिक बैंड, डमरू‑ढोल सहित विविध कला रूपों ने यात्रा को आध्यात्मिक उत्सव और सांस्कृतिक कार्यक्रम का समामेलन बना दिया। मुख्यमंत्री ने यात्रा को राज्य संस्कृति & पर्यटन की नई दिशा बताया, और कहा कि महादेव घाट को ज़्यादा आकर्षक पर्यटन स्थल बनाया जाना चाहिए। (महादेव कॉरिडोर परियोजना इसी संदर्भ में सरकार द्वारा अनुमोदित)

 

Exit mobile version