Shivraj Chouhan on Air India Flight
भोपाल। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हाल ही में एयर इंडिया की उड़ान में खराब सीट मिलने पर अपनी नाराज़गी व्यक्त करते हुए अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर बताया कि भोपाल से दिल्ली की यात्रा के दौरान, उन्हें फ्लाइट संख्या AI436 में सीट नंबर 8C आवंटित की गई थी, जो टूटी और धंसी हुई थी। जिसके बाद उन्होंने इस अनुभव को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की और एयर इंडिया की सेवाओं पर सवाल उठाए।
READ MORE – CM VISHNUDEV SAI : बजट सत्र से पहले सीएम साय की अहम बैठक, कई बड़े फैसले संभव
जब उन्होंने विमान कर्मियों से इस बारे में पूछा, तो उन्हें बताया गया कि प्रबंधन को पहले ही सूचित किया गया था कि यह सीट खराब है और इसका टिकट नहीं बेचना चाहिए, लेकिन फिर भी इसे आवंटित किया गया। जिसके बाद चौहान ने इसे यात्रियों के साथ धोखा करार देते हुए एयर इंडिया प्रबंधन से इस तरह की समस्याओं के समाधान की मांग की है। वहीं इस मुद्दे को लेकर सोशल मीडिया पर भी चर्चा हो रही है।
Shivraj Chouhan on Air India Flight
एयर इंडिया ने मांगी माफी
एयर इंडिया ने केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से फ्लाइट में हुई असुविधा के लिए माफी मांग ली है। एयरलाइंस ने अपने आधिकारिक एक्स (ट्विटर) हैंडल पर पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि वे इस मामले को गंभीरता से ले रहे हैं और भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों, इसके लिए जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।
शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल से दिल्ली की यात्रा के दौरान टूटी हुई सीट मिलने पर नाराजगी जताई थी और एयर इंडिया की सेवाओं पर सवाल उठाए थे। उनकी शिकायत के बाद एयर इंडिया ने प्रतिक्रिया देते हुए आश्वासन दिया कि इस तरह की असुविधाओं को दोबारा न होने देने के लिए उचित कदम उठाए जाएंगे।
READ MORE – Mahakumbh Road Accident : महाकुंभ से लौटते समय भीषण सड़क हादसा, सांसद पप्पू यादव की भांजी समेत 4 की मौत