बिलासपुर, 25 अगस्त। Shivnath River : थाना पचपेड़ी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम शिवटीकारी स्थित शिवनाथ नदी के किनारे एक अज्ञात महिला का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद हुआ है। महिला की अब तक पहचान नहीं हो पाई है, जिसके चलते पुलिस ने सार्वजनिक सहयोग की अपील की है।
अज्ञात महिला के हुलिए
अज्ञात महिला के हुलिए के बारे में मिली जानकारी के अनुसार, अनुमानित आयु 20 से 30 वर्ष के बीच। दाहिने हाथ पर त्रिशूल से “महादेव” लिखा टैटू अंकित है। बाएँ हाथ पर अंग्रेज़ी में ग्राफ़िक शैली में लिखा टैटू। शव की स्थिति संदिग्ध है, पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।
जानकारी देने के लिए संपर्क करें
अगर किसी को भी उपरोक्त विवरण के अनुसार महिला के लापता होने या पहचान से जुड़ी कोई जानकारी हो, तो कृपया तुरंत निम्न नंबरों पर संपर्क करें-
थाना प्रभारी पचपेड़ी- 94791 93043
कंट्रोल रूम बिलासपु– 94791 93099
पुलिस ने अपील की है, कृपया मानवता के नाते इस महिला की पहचान कराने में मदद करें। किसी भी प्रकार की जानकारी गोपनीय रखी जाएगी। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और विभिन्न एंगल से जांच जारी है। अगर यह सूचना किसी लापता महिला से जुड़ती है, तो इससे पीड़ित परिवार को बड़ी राहत मिल सकती है।