spot_img
Wednesday, October 15, 2025

Leader of Maoist : हाथ में बंदूक-चेहरे पर शांति और आत्मसमर्पण का ऐतिहासिक क्षण…! माओवादी भूपति ने मुस्कराते हुए डाले हथियार…यहां देखें Video

गडचिरोली/विशेष संवाददाता, 15 अक्टूबर। Leader of Maoist : वो क्षण असाधारण था जब हाथों में हथियार थामे, लेकिन चेहरे पर गहरी शांति और संतुलित...

Latest Posts

Shigeru Ishiba becomes PM of Japan: जापान में शिगेरू इशिबा बनेंगे अगले प्रधानमंत्री, पार्टी अध्यक्ष का चुनाव जीता

Shigeru Ishiba becomes PM of Japan

जापान में रक्षा मंत्री रह चुके शिगेरू इशिबा अब देश के नए प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। न्यूयॉर्क टाइम्स के अनुसार, उन्होंने शुक्रवार को लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (LDP) के चुनाव में जीत हासिल की। वे 1 अक्टूबर को संसद सत्र की शुरुआत के साथ अपने पद का कार्यभार संभालेंगे।

जापान में रक्षा मंत्री रह चुके शिगेरू इशिबा अब देश के नए प्रधानमंत्री बने।

 

दरअसल, 67 साल के इशिबा ने अपनी प्रतिद्वंद्वी सनाए तकाइची को 21 वोटों के अंतर से हराया। LDP पार्टी के पास संसद के दोनों सदनों में बहुमत है। ऐसे में पार्टी अध्यक्ष चुने गए इशिबा अब जुलाई 2025 तक PM पद पर रहेंगे। इसके बाद देश में आम चुनाव होंगे।

इशिबा ने कहा, “अब पार्टी नए सिरे से खड़ी होकर लोगों का विश्वास जीतेगी। मैं अपने कार्यकाल में देश की जनता से सच बोलूंगा। मेरा लक्ष्य देश को सुरक्षित और खुशहाल बनाना हैं, और इसके लिए मैं लगातार काम करता रहूंगा।”

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.