Sheikh Hasina resign and flee from Bangladesh
नई दिल्ली/ढाका.बांग्लादेश में 2 महीने से हो रहे आरक्षण विरोधी आंदोलन के बाद प्रधानमंत्री शेख हसीना ने पद से इस्तीफ देकर देश छोड़ दिया है। सेना प्रमुख जनरल वकार- उज- जमान ने इसकी पुष्टि की हैं। उन्होनें ढाका में प्रेस कान्फ्रेंस में कहा कि अब सेना अंतरिम सरकार बनाएगी। हसीना भारत के रास्ते किसी यूरोपीय देश जा सकती है। हसीना सेना के विशेष विमान से निकली हैं। उनके साथ उनकी बहन रेहाना भी हैं।
दरअसल बांग्लादेश में 2 महीने से चल रहे आरक्षण विरोधी आंदोलन चल रहा है। आंदोलनकारी छात्र प्रधानमंत्री शेख हसीना से इस्तीफा की मांग कर रहे थे। लिहाजा सोमवार, 5 अगस्त को शेख हसीना ने पीएम पद से इस्तीफा दे दिया। इसके बाद हिंसक माहौल के चलते शेख हसीना को देश छोड़कर भाग निकली हैं।
Sheikh Hasina resign and flee from Bangladesh
पूर्व पीएम हसीना के इस्तीफ के बाद सेना से फिलहाल में शांति और सुरक्षा का जिम्मा देख रही है। उधर शेख हसीना बंगाल के रास्ते दिल्ली पहुंच गई हैं। उनका हेलिकॉप्टर गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर उतरने का दावा किया गया है। न्यूज एजेंसी एएफपी के मुताबिक उसके बाद शेख हसीना लंदन, फिनलैंड या किसी दूसरे यूरोपिय देश जा सकती हैं।
पीएम आवास में घुसे प्रदर्शनकारी
बांग्लादेश में तख्तापलट के बीच राजधानी ढाका में हजारों प्रदर्शनकारी सोमवार को शेख हसीना के आधिकारिक आवास में घुस गए। इस दौरान जिसको जो सामान मिला वो उसे लेकर जाता दिखा। इस घटनाक्रम की कई तस्वीरें सामने आई हैं, इनमें प्रदर्शनकारियों को आवास के अंदर आराम फरमाते और उत्पात मचाते दिख रहे हैं।
Sheikh Hasina resign and flee from Bangladesh
2 महीने से चल रहे आरक्षण विरोधी आंदोलन में 300 से ज्यादा लोगों ने जान गंवाई। सोमवार को बेकाबू हालातों के बीच शेख हसीना ने इस्तीफा दिया और देश छोड़ दिया. शेख हसीना साल 2009 से देश की बागडोर संभाल रही थीं।वो लगातार चौथी बार और कुल पांच बार पीएम रहीं।