Share Market Today: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार, 1 सितंबर को सेंसेक्स 555 अंक चढ़कर 80,364 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 198 अंक की तेजी रही, ये 24,625 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
Gold -Silver Price Today: सोना-चांदी ने तोड़े सभी रिकॉर्ड, सोने का दाम हुआ 2 लाख पार,चांदी का रेट पहुंचा 1 लाख रूपए
Share Market Today: सेंसेक्स के 30 में से 23 शेयरों में तेजी और 7 में गिरावट रही। महिंद्रा और टाटा मोटर्स समेत कुल 16 शेयरों में 1.15% से 3.50% तक की तेजी रही। सनफार्मा में करीब 2% गिरकर बंद हुआ।
Share Market Today: निफ्टी के 50 शेयरों में से 42 में तेजी रही, 8 नीचे बंद हुए। NSE के ऑटो इंडेक्स में 2.80%, कंज्यूमर ड्यूबल्स में 2.08%, फाइनेंशियल सर्विसेज में 1.81%, मेटल में 1.64% और IT में इंडेक्स 1.59% की तेजी रही। मीडिया फार्मा में गिरावट रही।

ग्लोबल मार्केट में मिलाजुला कारोबार
Share Market Today: एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई 1.24% नीचे 42,189 पर और कोरिया का कोस्पी 1.35% गिरकर 3,143 पर बंद हुआ।
हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स 2.15% ऊपर 25,618 पर और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.46% चढ़कर 3,876 पर बंद हुआ।

Share Market Today: 29 अगस्त को अमेरिका का डाउ जोन्स 0.20% गिरकर 45,545 पर बंद हुआ। नैस्डेक कंपोजिट में 1.15% और S&P 500 में 0.64% की गिरावट रही।
29 अगस्त को घरेलू निवेशकों ने ₹11,488 करोड़ के शेयर्स खरीदे

Share Market Today: 29 अगस्त को विदेशी निवेशकों (FIIs) ने कैश सेगमेंट में 8,312.66 करोड़ के शेयर्स बेचे। वहीं, घरेलू निवेशकों (DIIs) ने 11,487.64 करोड़ रुपए की नेट खरीदारी की।
अगस्त महीने में विदेशी निवेशकों ने ₹46,902.92 करोड़ के शेयर्स बेचे हैं। वहीं, घरेलू निवेशकों ने इस दौरान 94,828.55 करोड़ रुपए की नेट खरीदारी किए।
Share Market Today: जुलाई महीने में विदेशी निवेशकों ने कुल 47,666.68 करोड़ रुपए के शेयर्स बेचे। वहीं, घरेलू निवेशकों ने भी महीनेभर में ₹60,939.16 करोड़ की नेट खरीदारी की थी।
पिछले हफ्ते 1500 अंक गिरा था बाजार

Share Market Today: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार, 29 अगस्त को सेंसेक्स 271 अंक गिरकर 79,810 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में 74 अंक की गिरावट रही, ये 24,427 के स्तर पर बंद हुआ।
Share Market Today: सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 17 में तेजी और 13 में गिरावट रही। ITC और BEL सहित 6 शेयर्स 2% तक चढ़कर बंद हुए। महिंद्रा एंड महिंद्रा, रिलायंस और इंफोसिस के शेयरों में 3% तक की गिरावट रही।
)
No Electricity : श्रावस्ती के पिपरा गांव में 10 दिनों से बिजली…! गुल भीषण गर्मी में ग्रामीण बेहाल…ट्रांसफार्मर बदलने के नाम पर घूसखोरी का आरोप…VIDEO
Share Market Today: निफ्टी के 50 में 23 शेयरों में तेजी है, जबकि 27 नीचे बंद हुए। NSE के रियल्टी, ऑटो और ऑयल एंड गैस में सबसे ज्यादा गिरावट है। FMCG और मीडिया इंडेक्स में तेजी रही। हफ्तेभर के कारोबार में बाजार में कुल 1497 अंक की गिरावट रही।