spot_img
Saturday, October 18, 2025

Naxalite Surrender : गरियाबंद में नक्सलियों का बड़ा सरेंडर संभव…! 20 अक्टूबर को हथियार डालने की अपील…यहां देखें Letter

गरियाबंद, 18 अक्टूबर। Naxalite Surrender : छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के आत्मसमर्पण का सिलसिला तेज हो गया है। महाराष्ट्र और बस्तर के बाद अब गरियाबंद...

Latest Posts

Sharad Kelkar’s birthday today: बचपन से हकलाता था एक्टर, वॉइस ओवर से बने रातोरात स्टार, जानिए एक्टिंग से लेकर पर्सनल लाइफ के बारे में..  

Sharad Kelkar’s birthday today

मुंबई। टीवी और फिल्मों के जाने-माने एक्टर शरद केलकर आज यानि 7 अक्टूबर को अपना जन्मदिन मना रहे हैं। शरद केलकर 48 साल के हो गए। उन्होंने टीवी से लेकर फिल्मों तक अपना काफी लंबा सफर तय किया है। वॉइस ओवर की दुनिया में राज करने वाले शरद केलकर के बारे में आइए जाने कुछ खास बातें-

दरअसल, हम बात कर रहे है बाहुबली प्रभास के लिए अपनी आवाज देने वाले शरद केलकर की। जिन्होंने अपनी आवाज के दम पर वॉइस ओवर की दुनिया में राज किया है। शरद ने अपने एक्टिंग करियर की शुरूवात टीवी से की थी। टीवी सीरियल ‘सात फेरे’ में लीड रोल का किरदार निभाया। इस सीरियल में लोगों ने उनके एक्टिंग के साथ-साथ उनकी आवाज को भी काफी पंसद किया था।

Sharad Kelkar’s birthday today

‘बाहुबली’ में वॉइस ओवर ने दिलाई पहचान

इसी दौरान, शरद केलकर ने कई डबिंग प्रोजेक्ट्स पर काम किया और कई प्रमुख लीड एक्टर्स को अपनी आवाज दी। उन्हें बड़े बजट की साउथ फिल्म ‘बाहुबली’ में लीड किरदार प्रभास की हिंदी डबिंग करने का मौका मिला। इस फिल्म में शरद की आवाज ने उन्हें इंडस्ट्री में एक नई पहचान दिलाई। चर्चा होने लगी कि प्रभास की एक्टिंग के पीछे शरद की आवाज है, जिससे वे रातों-रात स्टार बन गए। शरद ने बाहुबली के दूसरे भाग और बाहुबली: क्राउन ऑफ ब्लड में भी अपनी आवाज दी है।

Ratan Tata Hospitalised : भारत के मशहूर उद्योगपति रतन टाटा की बिगड़ी तबीयत, रूटीन चेकअप के लिए आया हूं – रतन टाटा

शरद केलकर बचपन से हकलाते थे।

शरद केलकर ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें बचपन से हकलाने की समस्या थी। वे ठीक से शब्दों को बोल नही पाते थे। जब उन्होंने वॉइस ओवर करना शुरू किया था। इस दौरान उन्होंने साउथ के फिल्में आवाज दी। वही शरद ने कहा था कि ‘एक छोटे से शहर से आने बाद, बचपन में हकलाने तक, मुझे नही लगता था कि मैं शायद ऐसी जर्नी कर पाउंगा।’ शरद केलकर ने इसके आलावा  इरादा(2017), बादशाहो(2017),हर हर महादेव(2022) जैसे कई फिल्मों में काम किया है और दर्शकों ने उनकी मेहनत को काफी सराहा भी है।

Sharad Kelkar’s birthday today

शरद केलकर और कीर्ति  की लव स्टोरी

शरद केलकर की लव लाइफ के बारे में बात करें तो उन्होंने कीर्ति केलकर से शादी की है। उनकी पहली मुलाकात टीवी सीरियल के शो ‘आक्रोश’ में हुआ था। कीर्ति को देखकर उनका दिल फिसल गया क्योंकि वे बहुत सुदंर थी। इसके बाद वे ‘सीआईडी स्पेशल ब्यूरों’ में दोबारा साथ काम किया और दोनों करीब आ गए। फिर दोनों ने डेट करना शुरू किया,  लेकिन कीर्ति के मुश्किल समय के दौरान शरद का सपोर्ट उन्हें ज्यादा करीब लाया। फिर दोनों ने कुछ समय  बाद शादी कर ली। आज उनकी एक प्यारी सी बेटी है जिनका नाम उन्होंने ‘केशा’रखा है।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.