Shahrukh khan birthday
मुबंई। बॉलीवुड के किंग कहे जाने शाहरूख खान ने 2 नवंबर को अपना 59 बर्थडे मनाया। किंग खान ने इस मौके पर अपने एक जबरा फैन से मुलाकात की। जो 95 दिनों से शाहरूख खान के घर मन्नत के बाहर इंतजार कर रहा था। शाहरूख ने उसकी तमन्ना पूरी करने के साथ ही साथ फोटो भी खिचवाई। जो अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।
जानकारी के मुताबिक, 2 नवंबर को शाहरुख़ खान ने 59 साल की उम्र पूरी की। हर साल की तरह वे अपने जन्मदिन पर मन्नत के बालकनी में आकर अपने फैंस से मिलते हैं, जिन्हें देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा होते हैं। हालांकि इस बार शाहरुख़ मन्नत के बालकनी में नहीं आए, जिससे फैंस थोड़े मायूस हो गए और वापस लौटने लगे। लेकिन एक शख्स वहीं खड़ा रहा और उसने उम्मीद नहीं छोड़ी।
Shahrukh khan birthday
शाहरूख खान से मिलने पहुंचा शख्स
शाहरुख खान से मिलने पहुंचे इस फैंस का नाम शेख मोहम्मद अंसारी है। जो झारखंड से आया था। वह शाहरूख से मिलने के लिए एक प्लेकॉर्ड पकड़े 95 दिनों से बेसब्री से इंतजार कर रहा था। खबरों के मुताबिक किंग खान ने अपने बर्थडे वाले दिन अपने जबरा फैन से मुलाकात की साथ ही फोटो भी क्लिक करवाएं।
हैप्पी बर्थडे विराट… आइए जाने उनके जन्मदिन पर कुछ अनसुनी बातें
95 दिनों से मन्नत के बाहर इंतजार
वही शेख मोहम्मद अंसारी ने एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान बताया की वह शाहरूख का बहुत बड़ा फैंन है। उनकी सिर्फ एक झलक पाने के लिए झारखंड से अपना सारा काम छोड़कर मुंबई आ गए। एक्टर के घर के बाहर खड़े हुए एक महीने से ज्यादा का वक्त हो गया था. वही 2 नवंबर को उसकी मुराद पूरी हो गई और उसने किंग खान से मुलाकात की।
Shahrukh khan birthday
शाहरूख खान ने बर्थडे पर फोटो किया शेयर
शाहरूख खान ने अपने जन्मदिन पर एक फोटो शेयर करते हुए लिखा कि-“ “आप सभी का धन्यवाद, जिन्होंने इस शाम को खास और यादगार बनाया. आप सभी को मेरा ढेर सारा प्यार, जिन्होंने मेरे जन्मदिन पर इसे खास बनाया, और जो नहीं आ सके, उनके लिए भी ढेर सारी शुभकामनाएं और प्यार भेज रहा हूं.” आपको बता दें कि, शाहरुख की फिल्म ‘किंग’ 2026 में ईद के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी