spot_img
Sunday, October 19, 2025

Bihar Assembly Elections : NDA को लगा झटका…! चिराग पासवान की पार्टी की उम्मीदवार का नामांकन रद्द

छपरा/बिहार, 18 अक्टूबर। Bihar Assembly Elections : बिहार विधानसभा चुनाव से पहले एनडीए गठबंधन को बड़ा राजनीतिक झटका लगा है। छपरा जिले की मढ़ौरा...

Latest Posts

Shahjahanpur Road Accident : यूपी के शाहजहांपुर में ढाबे पर खड़ी तीर्थयात्रियों से भरी बस में घुसा बजरी भरा डंपर, 11 श्रद्धालुओं की मौत अन्य 25 घायल

Shahjahanpur Road Accident

शाहजहांपुर। यूपी के शाहजहांपुर शनिवार की रात एक दर्दनाक हादसे में एक तीर्थयात्रियों से भरी बस के ऊपर डंपर पलटने से 11 लोगों की मौत हो गई है। वहीं इस हादसे में 25 लोग घायल भी हो गए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक सभी यात्री पूर्णागिरी दर्शन के लिए जा रहे थे।

read more – BABY CARE HOSPITAL : दिल्ली के विवेक विहार में बेबी केयर हॉस्पिटल में भीषण आगजनी घटना में 7 मासूम बच्चों की जलकर मौत

इस भीषण हादसे के पीछे की वजह डंपर के चालक को झपकी आना बताया जा रहा है। हादसे के बाद डंपर चालक का पता नहीं चल पाया। उसकी तलाश की जा रही है।

Shahjahanpur Road Accident

हादसे के बाद घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। कई घायलों की हालत काफी गंभीर है। देर रात तक पुलिस बचाव कार्य में लगी रही। शाहजहांपुर के एसपी अशोक कुमार मीणा ने बताया कि रात करीब 11 बजे हमें सूचना मिली थी कि खुटार थाना क्षेत्र में एक खड़ी बस से एक ट्रक भिड़ गया है।

Shahjahanpur Road Accident

बस पूर्णागिरि जा रही थी। कुछ श्रद्धालु बस के अंदर बैठे थे और कुछ श्रद्धालु एक ढाबे पर खाना खा रहे थे। तभी एक ट्रक अनियंत्रित होकर बस के ऊपर पलट गया। हादसे में कुल 11 लोगों की मौत हो गई और 20 से अधिक लोग घायल हो गए।डंपर में भरी बजरी भी बस के अंदर भर गई। हादसे के बाद अफरातफरी मच गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किए। क्रेन की सहायता से ट्रक को हटाने का प्रयास किया जा रहा है। बस से बजरी हटाते हुए घायलों को बाहर निकाला गया।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.