spot_img
Tuesday, October 14, 2025

Bilaspur-Itwari Express : RPF की सतर्कता से 3.37 करोड़ की तस्करी नाकाम…! सोने-चांदी के ढेर से भरा था बैग

बिलासपुरर, 14 अक्टूबर। Bilaspur-Itwari Express : रेलवे सुरक्षा बल (RPF) की मंडल टास्क टीम, नागपुर द्वारा 11 अक्टूबर को बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया...

Latest Posts

Chhattisgarh sex racket: छत्तीसगढ़ में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़: होटल की आड़ में चल रहा था देह व्यापार, पुलिस ने कई युवक-युवतियों को पकड़ा

Chhattisgarh sex racket: भिलाई। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में पुलिस ने एक बड़े सेक्स रैकेट का खुलासा किया है। यह गोरखधंधा भिलाई के गदा चौके स्थित एक होटल में चल रहा था। जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने ईशा होटल पर छापा मारकर मौके से दो युवतियों को एक ग्राहक के साथ पकड़ा, वहीं होटल में मौजूद कुछ प्रेमी जोड़ों को भी हिरासत में लिया गया। यह कार्रवाई वैशाली नगर थाना पुलिस की टीम ने की।
Chhattisgarh sex racket: छत्तीसगढ़ में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़: होटल की आड़ में चल रहा था देह व्यापार, पुलिस ने कई युवक-युवतियों को पकड़ा
Chhattisgarh sex racket: छत्तीसगढ़ में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़: होटल की आड़ में चल रहा था देह व्यापार, पुलिस ने कई युवक-युवतियों को पकड़ा

होटल की आड़ में चल रहा था अवैध धंधा

Chhattisgarh sex racketसूत्रों के अनुसार, ईशा होटल के कमरों में लंबे समय से जिस्मफरोशी का धंधा चल रहा था। होटल प्रबंधन ग्राहकों को सुविधा देने के नाम पर युवतियों की सप्लाई कर रहा था। जैसे ही पुलिस को इसकी गोपनीय सूचना मिली, टीम ने फौरन दबिश दी। अचानक की गई इस रेड के दौरान कई लोग रंगे हाथों पकड़े गए।
Chhattisgarh sex racket: छत्तीसगढ़ में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़: होटल की आड़ में चल रहा था देह व्यापार, पुलिस ने कई युवक-युवतियों को पकड़ा
Chhattisgarh sex racket: छत्तीसगढ़ में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़: होटल की आड़ में चल रहा था देह व्यापार, पुलिस ने कई युवक-युवतियों को पकड़ा

पुलिस ने पकड़े युवक-युवतियां

Chhattisgarh sex racketछापेमारी के दौरान पुलिस ने दो युवतियों और एक ग्राहक को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा। इसके अलावा होटल में मौजूद कई प्रेमी जोड़े भी हिरासत में लिए गए। फिलहाल सभी से पूछताछ की जा रही है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि सेक्स रैकेट शहर के बाहर की युवतियों को बुलाकर चलाया जा रहा था।
Chhattisgarh sex racket: छत्तीसगढ़ में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़: होटल की आड़ में चल रहा था देह व्यापार, पुलिस ने कई युवक-युवतियों को पकड़ा
Chhattisgarh sex racket: छत्तीसगढ़ में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़: होटल की आड़ में चल रहा था देह व्यापार, पुलिस ने कई युवक-युवतियों को पकड़ा

होटल मैनेजर और मालिक पर भी गाज

Chhattisgarh sex racketवैशाली नगर थाना प्रभारी ने बताया कि इस पूरे मामले में होटल के मैनेजर और मालिक की संलिप्तता से इंकार नहीं किया जा सकता। होटल में इस तरह के गैरकानूनी काम लंबे समय से चल रहे थे, जिनकी भनक आसपास के लोगों को थी। पुलिस ने होटल प्रबंधन के खिलाफ भी मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

READ MORE: Raipur News: रायपुर के माना नवोदय विद्यालय में बर्बरता, चार छात्रों की पिटाई, एक का हाथ-पाँव टूटा, बाल आयोग ने लिया संज्ञान

युवतियों को उनके घर भेजा गया

Chhattisgarh sex racket: पुलिस जांच के दौरान पकड़ी गई युवतियों से पूछताछ कर रही है। बयान दर्ज करने के बाद उन्हें उनके घर भेज दिया गया। अधिकारियों का कहना है कि इन युवतियों को जल्द ही महिला संरक्षण केंद्रों से भी जोड़ा जा सकता है ताकि वे इस तरह के धंधे में दोबारा न फंसें।

पुलिस की सख्त कार्रवाई जारी

Chhattisgarh sex racketवैशाली नगर पुलिस का कहना है कि यह मामला गंभीर है और इस तरह के अवैध कारोबार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस लगातार छत्तीसगढ़ के अलग-अलग इलाकों में ऐसे होटलों और लॉज पर नजर रख रही है, जहां इस तरह की गतिविधियों की आशंका होती है।
Chhattisgarh sex racket: छत्तीसगढ़ में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़: होटल की आड़ में चल रहा था देह व्यापार, पुलिस ने कई युवक-युवतियों को पकड़ा
Chhattisgarh sex racket: छत्तीसगढ़ में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़: होटल की आड़ में चल रहा था देह व्यापार, पुलिस ने कई युवक-युवतियों को पकड़ा

शहर में चर्चा का विषय

Chhattisgarh sex racketइस घटना के सामने आने के बाद शहर में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। लोग कह रहे हैं कि धार्मिक और सांस्कृतिक रूप से समृद्ध छत्तीसगढ़ में इस तरह के काले धंधे समाज के लिए कलंक हैं। वहीं कई सामाजिक संगठनों ने भी इस मामले पर कड़ी आपत्ति जताते हुए कड़ा एक्शन लेने की मांग की है।

READ MORE: Raipur Ganesh Murti Controversy: रायपुर में कार्टून और ऑफ-शोल्डर गणपति प्रतिमा से भड़के हिंदू संगठन, एसपी कार्यालय पहुंचकर की ये मांग

फिलहाल पुलिस होटल मालिक, मैनेजर और अन्य आरोपियों से पूछताछ कर रही है। सूत्रों का कहना है कि पुलिस जल्द ही पूरे रैकेट का नेटवर्क खंगालेगी और उन लोगों तक पहुंचेगी जो इस गोरखधंधे को बाहर से संचालित कर रहे हैं।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.