AB News

Kalkaji temple servant killed: कालकाजी मंदिर में चुन्नी-प्रसाद को लेकर सेवादार की पीट-पीटकर हत्या, CCTV में कैद हुई वारदात

Kalkaji temple servant killed: दिल्ली के प्रसिद्ध कालकाजी मंदिर में शुक्रवार रात एक दर्दनाक घटना हुई। मंदिर में 35 वर्षीय सेवादार की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। घटना का पूरा मंजर सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ, जिसमें दो युवक बेसुध पड़े सेवादार पर लगातार डंडे बरसाते दिखाई दिए। वारदात के समय मंदिर परिसर में कई श्रद्धालु मौजूद थे, लेकिन किसी ने आरोपियों को रोकने की कोशिश नहीं की।
Kalkaji temple servant killed: कालकाजी मंदिर में चुन्नी-प्रसाद को लेकर सेवादार की पीट-पीटकर हत्या, CCTV में कैद हुई वारदात
Kalkaji temple servant killed: कालकाजी मंदिर में चुन्नी-प्रसाद को लेकर सेवादार की पीट-पीटकर हत्या, CCTV में कैद हुई वारदात

विवाद की शुरुआत चुन्नी और प्रसाद से

Kalkaji temple servant killedदिल्ली पुलिस के मुताबिक, वारदात प्रसाद और चुन्नी को लेकर हुए विवाद के चलते हुई। शुक्रवार रात करीब 9:30 बजे कुछ युवक कालकाजी मंदिर दर्शन करने आए थे। दर्शन के बाद उन्होंने मंदिर के सेवादार योगेश सिंह से प्रसाद और सिर पर बांधने के लिए चुन्नी मांगी। उस समय प्रसाद उपलब्ध नहीं था। इस पर योगेश ने उन्हें कुछ देर इंतजार करने को कहा। इसी बात पर युवकों और योगेश के बीच कहासुनी हो गई।

READ MORE: Dogs Ate Human Body Indore: इंदौर में खौफनाक घटना, बुजुर्ग का शव कुत्तों ने नोचा, खा गए हाथ-पैर और मुंह

मंदिर के अन्य सेवादार राजू के अनुसार, युवकों ने योगेश से कहा कि बाहर चलो, तुम्हें सबक सिखाते हैं। इसके बाद लगभग 10-15 युवक हाथ में लाठी, डंडे और सरिया लेकर मंदिर परिसर पहुंचे और योगेश को धर्मशाला से बाहर घसीट ले गए। फिर बेरहमी से उनकी पिटाई शुरू कर दी।
Kalkaji temple servant killed: कालकाजी मंदिर में चुन्नी-प्रसाद को लेकर सेवादार की पीट-पीटकर हत्या, CCTV में कैद हुई वारदात

CCTV में कैद हुई बर्बरता

Kalkaji temple servant killed:  सोशल मीडिया पर सामने आए सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई देता है कि दो युवक डंडे से बार-बार योगेश पर वार कर रहे हैं। जमीन पर गिरने के बाद भी दोनों लगातार हमला करते रहे। इस दौरान उनके साथ 3-4 और युवक मौजूद थे, जो घटनास्थल पर खड़े होकर तमाशा देखते रहे। फुटेज में दिखता है कि योगेश पूरी तरह से बेहोश हो चुके थे और उनके शरीर में कोई हरकत नहीं थी।

आरोपी मौके से फरार, एक गिरफ्तार

Kalkaji temple servant killedवारदात के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। हालांकि, स्थानीय लोगों ने एक आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। उसकी पहचान दक्षिणपुरी निवासी 30 वर्षीय अतुल पांडे के रूप में हुई है। पुलिस बाकी फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

READ MORE: CG CM News: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के जापान दौरा आज पूरा, रायपुर वापसी ले भाजपाइयन म गजब उत्साह

दिल्ली पुलिस ने बताया कि योगेश को तुरंत एम्स ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया था, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इस घटना के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 103(1)/3(5) के तहत मामला दर्ज किया है।

15 साल से सेवा में जुटे थे योगेश

Kalkaji temple servant killed: मृतक सेवादार की पहचान हरदोई, उत्तर प्रदेश निवासी योगेश सिंह के रूप में हुई है। वे पिछले 14-15 वर्षों से कालकाजी मंदिर में सेवा दे रहे थे। मंदिर के अन्य सेवादारों का कहना है कि आरोपी युवक अक्सर मंदिर में आते थे और हर बार रौब झाड़ते थे। शुक्रवार की रात भी उन्होंने मामूली बात को हिंसक झगड़े में बदल दिया, जिसकी कीमत योगेश को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी।

श्रद्धालुओं की चुप्पी पर सवाल

Kalkaji temple servant killedसबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि पूरी वारदात के दौरान मंदिर परिसर में कई श्रद्धालु मौजूद थे, लेकिन किसी ने आरोपियों को रोकने या योगेश की मदद करने की कोशिश नहीं की। सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखता है कि लोग खड़े होकर तमाशा देखते रहे, जबकि आरोपियों के हाथ में लाठियां और सरिया थे।
Kalkaji temple servant killed: कालकाजी मंदिर में चुन्नी-प्रसाद को लेकर सेवादार की पीट-पीटकर हत्या, CCTV में कैद हुई वारदात

पुलिस की कार्रवाई और आगे की जांच

Kalkaji temple servant killedदिल्ली पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए कई टीमों का गठन किया गया है। गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की जा रही है और उसके जरिए बाकी हमलावरों की पहचान की जा रही है। जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा किया गया है।

मंदिर प्रबंधन में आक्रोश

Kalkaji temple servant killed: वारदात के बाद कालकाजी मंदिर के अन्य सेवादारों और प्रबंधन में आक्रोश है। उनका कहना है कि योगेश एक ईमानदार और शांत स्वभाव के व्यक्ति थे। वे वर्षों से मंदिर की सेवा में लगे थे। सेवादारों का आरोप है कि मंदिर परिसर में पहले भी बदमाश युवकों की धमकियां मिलती रही हैं, लेकिन इस बार उन्होंने सारी हदें पार कर दीं।
यह घटना न सिर्फ मंदिर परिसर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाती है, बल्कि श्रद्धालुओं की चुप्पी ने भी कई गंभीर प्रश्न खड़े कर दिए हैं। दिल्ली पुलिस अब पूरे मामले की जांच में जुटी है और उम्मीद है कि सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर सख्त सजा दिलाई जाएगी।
Exit mobile version