Kalkaji temple servant killed: दिल्ली के प्रसिद्ध कालकाजी मंदिर में शुक्रवार रात एक दर्दनाक घटना हुई। मंदिर में 35 वर्षीय सेवादार की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। घटना का पूरा मंजर सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ, जिसमें दो युवक बेसुध पड़े सेवादार पर लगातार डंडे बरसाते दिखाई दिए। वारदात के समय मंदिर परिसर में कई श्रद्धालु मौजूद थे, लेकिन किसी ने आरोपियों को रोकने की कोशिश नहीं की।

विवाद की शुरुआत चुन्नी और प्रसाद से
Kalkaji temple servant killed: दिल्ली पुलिस के मुताबिक, वारदात प्रसाद और चुन्नी को लेकर हुए विवाद के चलते हुई। शुक्रवार रात करीब 9:30 बजे कुछ युवक कालकाजी मंदिर दर्शन करने आए थे। दर्शन के बाद उन्होंने मंदिर के सेवादार योगेश सिंह से प्रसाद और सिर पर बांधने के लिए चुन्नी मांगी। उस समय प्रसाद उपलब्ध नहीं था। इस पर योगेश ने उन्हें कुछ देर इंतजार करने को कहा। इसी बात पर युवकों और योगेश के बीच कहासुनी हो गई।
मंदिर के अन्य सेवादार राजू के अनुसार, युवकों ने योगेश से कहा कि बाहर चलो, तुम्हें सबक सिखाते हैं। इसके बाद लगभग 10-15 युवक हाथ में लाठी, डंडे और सरिया लेकर मंदिर परिसर पहुंचे और योगेश को धर्मशाला से बाहर घसीट ले गए। फिर बेरहमी से उनकी पिटाई शुरू कर दी।
CCTV में कैद हुई बर्बरता
Kalkaji temple servant killed: सोशल मीडिया पर सामने आए सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई देता है कि दो युवक डंडे से बार-बार योगेश पर वार कर रहे हैं। जमीन पर गिरने के बाद भी दोनों लगातार हमला करते रहे। इस दौरान उनके साथ 3-4 और युवक मौजूद थे, जो घटनास्थल पर खड़े होकर तमाशा देखते रहे। फुटेज में दिखता है कि योगेश पूरी तरह से बेहोश हो चुके थे और उनके शरीर में कोई हरकत नहीं थी।
आरोपी मौके से फरार, एक गिरफ्तार
Kalkaji temple servant killed: वारदात के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। हालांकि, स्थानीय लोगों ने एक आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। उसकी पहचान दक्षिणपुरी निवासी 30 वर्षीय अतुल पांडे के रूप में हुई है। पुलिस बाकी फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
READ MORE: CG CM News: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के जापान दौरा आज पूरा, रायपुर वापसी ले भाजपाइयन म गजब उत्साह