AB News

serial killer arrested in gujrat:सीरियल किलर ने किया 25 दिनों में 5 मर्डर और रेप, आरोपी गुजरात में गिरफ्तार, ट्रेनों में देता था वारदात को अंजाम

serial killer arrested in gujrat

 वलसाड।  गुजरात के वलसाड जिले में एक 19 वर्षीय लड़की की हत्या और रेप मामले में पुलिस ने एक युवक को अरेस्ट किया है। यह आरोपी एक सीरियल किलर निकला है।  जिसने इस हत्या से पहले 4 और भी मर्डर भी किए हैं। पुलिस ने आरोपी को पूछताछ के लिए पांच दिनों के रिमांड पर लिया है।

जानकारी के मुताबिक, वलसाड के मोतीलाल इलाके में रहने वाली बीकॉम सेंकड ईयर में पढ़ने वाली छात्रा 14 नवंबर को ट्यूशन से लौट रही थी। तभी एक युवक मौका पा कर उस छात्रा को झाड़ियो में खीचकर ले आया है और उसके साथ दुष्कर्म किया और उसकी गला घोटकर हत्या कर दी।

आरोपी ने छात्रा का रेप करके हत्या की

इसके बाद आरोपी दो घंटे बाद फिर वारदात वाली जगह पर आया और दोबारा छात्रा के शव के साथ रेप किया। इस दौरान आरोपी वहां पर कुछ लोगों की आहट सुनकर जल्दी में अपनी बैग और टी-शर्ट छोड़कर भाग गया। वही जब छात्रा बहुत देर तक घर नही लौटी तो उसके परिजन पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई।

सीसीटीवी कैमरे से आरोपी की पहचान

पुलिस ने छात्रा के ट्यूशन आने जाने वाली जगहो का सीसीटीवी कैमरा चेक किया। पुलिस को सीसीटीवी में रेलवे फाटक के पास छात्रा आती हुई दिखाई लेकिन बीच रास्ते में गायब हो गई। पुलिस ने आसपास के ईलाको को खोजना शुरू किया। वही मोतीवाला फाटक के पास झाड़ियों से उसका शव बरामद हुआ था।

ट्रेनों और रेलवे स्टेशन में लूट और हत्या को अंजाम

पुलिस के अनुसार, आरोपी राहुल जाट हरियाणा के रोहतक का रहने वाला है। वह अलग-अलग राज्यों में अपराध करके लगातार अपनी लोकेशन बदलता रहता था। वह ट्रेनों और रेलवे स्टेशनों पर जाकर लूट और हत्या को अंजाम देता है।

आरोपी के खिलाफ अलग राज्यों में दर्ज

आरोपी राहुल जाट पकड़े जाने के बाद पुलिस को बताया कि उसने तेलंगाना में सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन के पास एक महिला को लूटने के बाद हत्या कर दी थी। वही अक्टूबर में सोलापुर रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन में एक महिला के साथ दुष्कर्म और हत्या की वारदात को अंजाम दिया है। इसके अलावा पश्चिम बंगाल में उसने कटिहार एक्सप्रेस में हावड़ा स्टेशन के पास एक बुजुर्ग व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या कर दी थी। जबकि कर्नाटक में उसने मुल्की स्टेशन पर एक यात्री की हत्या की थी। आरोपी राहुल ट्रक चोरी और अवैध हथियारों की तस्करी के मामलों में जेल भेजा गया था। उस पर हरियाणा, राजस्थान और यूपी में दर्जनों मामले दर्ज हैं।

Exit mobile version