AB News

School Holidays Declared : छात्रों के लिए खुशखबरी…! दशहरा…दीपावली…शीतकालीन और ग्रीष्मकालीन अवकाश का ऐलान…यहां देखें List

School Holidays Declared: Good news for students! Dussehra, Diwali, winter and summer vacations announced... See the list here.

School Holidays Declared

रायपुर, 19 सितंबर। School Holidays Declared : छत्तीसगढ़ के स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए बड़ी राहत की खबर है। इस साल दशहरा, दीपावली, शीतकालीन और ग्रीष्मकालीन अवकाश को मिलाकर कुल 64 दिनों की छुट्टियां मिलने जा रही हैं। हालांकि शिक्षा विभाग की ओर से आधिकारिक आदेश फिलहाल जारी नहीं हुआ है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक, डीपीआई (लोक शिक्षण संचालनालय) के प्रस्ताव पर शिक्षा विभाग ने अपनी सहमति दे दी है।

अवकाश का शेड्यूल

  1. दशहरा अवकाश– 29 सितंबर से 4 अक्टूबर तक, कुल- 6 दिन
  2. दीपावली अवकाश– 20 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक, कुल- 6 दिन
  3. शीतकालीन अवकाश– 22 दिसंबर से 27 दिसंबर तक, कुल- 6 दिन
  4. ग्रीष्मकालीन अवकाश-1 मई से 15 जून तक, कुल- 46 दिन

कुल 64 दिन अवकाश

शिक्षा विभाग से जुड़े सूत्रों के अनुसार, 14 अगस्त को डीपीआई द्वारा भेजे गए प्रस्ताव पर मूल्यांकन के बाद विभागीय स्वीकृति दे दी गई है। अब केवल आधिकारिक आदेश की प्रतीक्षा है, जिसके जल्द जारी होने की संभावना है।

छात्रों और शिक्षकों को राहत

इन अवकाशों से जहां छात्रों को पुनः ऊर्जा प्राप्त करने का अवसर मिलेगा, वहीं शिक्षकों को भी अकादमिक कार्यों की योजना बनाने का पर्याप्त समय मिल सकेगा। शिक्षा विभाग का यह कदम संतुलित शिक्षा और मानसिक विश्रांति की दिशा में एक सकारात्मक पहल माना जा रहा है।

Exit mobile version