AB News

Sawan Fast : सावन सोमवार के व्रत में बनाएं मखाने की पौष्टिक सब्जी…! यहां देखें बनाने का तरीका

Sawan Fast: Make nutritious makhana vegetable during the fast of Sawan Monday...! See the method of making it here

Sawan Fast

डेस्क रिपोर्ट, 13 जुलाई। Sawan Fast :व्रत के दौरान आलू की सब्ज़ी तो आपने अब तक कितनी बार बनाई! इस सावन सोमवार, व्रत की थाली में चेंज लाएं और बनाइए एक दम स्वादिष्ट व पौष्टिक मखाना (फॉक्स नट्स) की सब्ज़ी। मखाने स्वास्थ्यवर्धक, हल्के और स्वादिष्ट होते हैं सात्विक व्रत में इन्हें शामिल करने का फ़ायदा यह है कि यह स्वाद में भरपूर होते हुए भी शरीर को हल्का रखते हैं। 

सामग्री (2–3 लोग)

बनाने की विधि

  1. मखाना भूनना – कड़ाही में 1 चम्मच गी हल्की आँच पर मखाने सुनहरे और कुरकुरे होने तक भूनें; अलग रखें
  2. पेस्ट तैयार करें – मिक्सी में काजू, हरी मिर्च, अदरक और टमाटर या दही का पेस्ट पीस लें
  3. गरमा मसाला तड़का – कड़ाही में बचे गी में मसाले (इलायची, लौंग, दालचीनी) भूनें
  4. ग्रेवी तैयार करें – पेस्ट डालें, 2 मिनट तक भूनें; नमक व काली मिर्च मिलाकर पकाएं
  5. मखाना मिलाएं – भुने मखाने डालें; 1 कप पानी डालकर 2–3 मिनट धीमी आँच पर पकाएं
  6. सजावट करें – गैस बंद करने से पहले हरा धनिया डालें; नींबू रस छिड़क सकते हैं

क्यों बनाएं यह सब्ज़ी?

परोसें ऐसे

• पूड़ी, समा चावल या कुट्टू की रोटी के साथ
• साधारण व्रत की दाल, हरे सब्जी या फलाहारी रायते के साथ

सारगर्भित संदेश

इस सावन सोमवार पर आलू की जगह मखाने की यह पौष्टिक सब्ज़ी बनाएं, और व्रत का स्वाद व स्वास्थ्य दोनों साथ में पाएँ।

Exit mobile version