Save Constitution Yatra Of Congress In Chhattisgarh
रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस 19 मई से “संविधान बचाओ यात्रा” की शुरुआत करने जा रही है, जिसकी शुरुआत जांजगीर-चांपा जिले से होगी। इस यात्रा में प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट भी शामिल हो रहे हैं। यात्रा का उद्देश्य संविधान की रक्षा, लोकतांत्रिक मूल्यों को जन-जन तक पहुंचाना, और केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग व कानून-व्यवस्था की विफलताओं को उजागर करना है।
यात्रा की तैयारी को लेकर बिलासपुर, सक्ति, कोरबा और सारंगढ़ जिलों के अध्यक्षों और विधायकों के साथ विजय जांगिड़ और दीपक बैज ने बैठक की।
रायपुर पहुंचने पर सचिन पायलट ने सबसे पहले पहलगाम आतंकी हमले में शहीद दिनेश मीरानिया के निवास जाकर श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर टीएस सिंहदेव, पीसीसी चीफ दीपक बैज, और मोहन मरकाम भी मौजूद रहे।
सचिन पायलट ने ऑपरेशन सिंदूर में सेना के साहस की सराहना करते हुए आतंकी घटना की निंदा की और केंद्र सरकार से सवाल किए। उन्होंने कहा कि “सरकार को सबका समर्थन मिला है, लेकिन भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों इसकी गारंटी कौन देगा? क्या पाकिस्तान और अमेरिका से इस तरह की इंश्योरिटी मिली है?”
Save Constitution Yatra Of Congress In Chhattisgarh
उन्होंने सरकार से पारदर्शिता और संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान लगातार भारत को अस्थिर करने की कोशिश करता रहा है, और डोनाल्ड ट्रंप द्वारा सीजफायर की घोषणा में आतंकवाद शब्द का ज़िक्र तक नहीं किया गया।
पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने भी सवाल उठाए कि यह युद्ध आतंकवादियों के खिलाफ था या व्यापार के लिए? उन्होंने पूछा कि ट्रंप के आदेश पर सीजफायर क्यों हुआ, और क्या अब अमेरिका के राष्ट्रपति “विश्व गुरु” बन गए हैं?
बैज ने भाजपा सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि एक साल बीत जाने के बाद भी कई विभागों का प्रभार एक ही मंत्री के पास है। उन्होंने केंद्र सरकार के 2026 तक नक्सल-मुक्त भारत के दावे को भी खारिज किया।
इस बैठक और यात्रा की योजना में सचिन पायलट, विजय जांगिड़, चरण दास महंत, और बिलासपुर संभाग के अन्य विधायक और नेता शामिल हुए। यात्रा के दौरान जनता को लोकतांत्रिक संस्थाओं की स्वतंत्रता, संविधान की रक्षा, और राजनीतिक जवाबदेही से जोड़ने की कोशिश की जाएगी।